Chamba Choli Bridge Collapsed: भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राज ने घटना पर दुख जताया और साथ ही कहा कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस पुल को जल्द ही शुरू करने के आदेश दिए हैं.
चंबा. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भरमौर विधानसभा क्षेत्र में चम्बा-खड़ामुख-होली मार्ग पर चोली के पास कंवारसी नाले पर बना वैली ब्रिज धराशाई हो गया. घटना के दौरान दो ट्रक (डंपर) पुल से गुजर रहे थे, जो नाले में जा गिरे.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब 7:30 पर यह हादसा हुआ और ट्रक में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।. दूसरे व्यक्ति को बड़ी मशक्कत से ट्रक से बाहर निकाल हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया, जहां पर उसे प्रथम उपचार के बाद चम्बा मेडिकल कॉलेज रेफर के दिया गया.
जैसे ही इस हादसे की सूचना प्रशासन को मिली तो प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. जहां पर यह पुल टूटा है, वहां पर पहले भी एक बार ऐसा हादसा हो चुका है.
स्थानीय प्रशासन ने पुल पर 9 टन तक मालवाहक वाहनों को गुजरने की अनुमति दी थी, लेकिन जल विद्युत परियोजना के लगे भारी वाहन पुल से पार होते हैं और रात के समय यहां पर काफी बड़े-बड़े ट्रक पुल से गुजरते थे.
शुक्रवार को भी रात के वक्त दोनों ट्रक एक साथ ही पुल से गुजर रहे थे तो यह हादसा हो गया. अब प्रशासन जाँच करवाएगा कि किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ है. फिलहाल 9 पंचायतों का चंबा से संपर्क टूट गया है.
घटना में 28 साल के युवक की मौत हुई है. युवक भरमौर का ही रहने वाला था. पुल के टूटने से नौ पंचायतों की 25 हजार आबादी का संपर्क भरमौर और चंबा से कट गया है.
भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राज ने घटना पर दुख जताया और साथ ही कहा कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस पुल को जल्द ही शुरू करने के आदेश दिए हैं.