गद्दी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली इन दोनों हस्तियों की शादी भी ठीक ठेठ गद्दी रीति रिवाजों के मुताबिक ही हुई है. विधायक विशाल नैहरिया ने जहां की मॉर्डन ड्रेस में पेंट-कोट पहनने की बजाय गद्दी समुदाय के तहत दूल्हे द्वारा शादी पहनी जाने वाली ‘कद’ और एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा ने दुल्हन द्वारा पहने जाने वाली लुआंचडी यानी दोडू को पहनकर ही इस शादी समारोह को अपने समुदाय के लिये समर्पित किया.
बावजूद इसके कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को मद्देनजर रखते हुये यहां उनकी ओर से महज़ कम ही लोगों को आमंत्रित किया गया. हालांकि, पुख्ता सूत्रों की मानें तो पैलेस में करीब 4 सौ लोगों के लिये धाम का इंतजाम किया गया था और चूंकि शादी समारोह किसी आम शख़्स का न होने के चलते शादी में लिहाजा सरकार की गाइडलाइन भी हाशिये पर ही नज़र आई.
गर्मी से राहत के लिए ड्राइवर ने ऑटो के ऊपर शुरू की फार्मिंग, सवारी के साथ फल- सब्जी का भी आनंद
70 साल बाद यहां हुई खुदाई तो मिला ऐसा खजाना जिसने सभी को चौंका दिया, देखें अनमोल चीजों की खास तस्वीरें
अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं, दहशत में देश लेकिन कठोर नियम नहीं
Champawat Bypoll: भारत-नेपाल बॉर्डर पर बसे ग्रामीणों के लिए मतदान बड़ी चुनौती, तय करनी होगी 300KM की दूरी