मौके पर पहुंचे देहरा पुलिस के कर्मचारियों ने उन व्यक्तियों को दबोच लिया। पुलिस ने 3 आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया है. सूचना के मुताबिक उक्त गिरोह द्वारा एक खैर का पेड़ काट लिया गया था, जिसे कब्जे में ले लिया गया है मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है.
डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा ने बताया कि मंगलवार 29 जून वन परिक्षेत्र देहरा के कर्मचारियों द्वारा रात छापेमारी के दौरान 3 वन तस्करों और एक इंडिका कार को पकड़ा है. वन अधिकारी विगत 6 माह से लगातार इन संवेदनशील स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं. बीती रात सीएफएस में छापेमारी के दौरान पेड़ (खैर) के तस्करों ने वन अधिकारियों को देखा और भाग गए. इसके बाद तस्करों के घटना स्थल पर वापस आने के लिए वन अधिकारियों ने 2 घंटे तक उनका इंतजार किया.
World Photography Day: ये सेलेब्स एक्टिंग में ही माहिर नहीं, फोटोग्राफी में भी हैं उस्ताद
PHOTOS: जापान के इस मंदिर से क्यों चिढ़ते हैं दक्षिण कोरिया और चीन? 77 साल पुरानी है डर की कहानी
PHOTOS: भगवान श्रीकृष्ण ने इस आश्रम में सीखी थीं 64 कलाएं, बलराम-सुदामा के साथ की थी पढ़ाई
PHOTOS: PM मोदी की सुरक्षा में खास देसी कुत्ते, 50 किमी की रफ्तार से 3 किमी दूर तक करते हैं शिकार