ड्राइविंग लाइसेंस के लिये ट्रायल के दौरान बनाये गये व्यूह में ट्रायलकर्ता चालक को फेल होते हुये देखा जाना आम बात है. मगर कांगड़ा में व्यूह को भेद कर सीधे ग्राउंड से बाहर गहरी खाई में वाहन को धकेलने का ताजा मामला सामने आया है. दरअसल, कांगड़ा के बाईपास में आज मोटल व्हीकल लाइसेंस के लिये ट्रांसपोर्ट महकमे की ओर से रखे गये ट्रायल के दौरान ट्रायल देने आये रानीताल के एक शख्स ने वो किया जिससे ट्रांसपोर्ट महकमे और बाकि ट्रायल देने आने वाले लोगों को भी सबक लेने की जरूरत महसूस होगी.
इसी बीच उन सबको चकमा देते हुये अचानक से गाड़ी की गति इतनी तेज हो गई कि सामने खड़े लोगों और उनके वाहनों को टक्कर मारते हुये गाड़ी सीधे ग्राउंड से करीब 200 मीटर गहरी खाई के पास में बह रही बनेर खड्ड के पत्थरों के बीचोंबीच जाकर पार्क हो गई. हालांकि, इस बीच बड़ी गनीमत ये रही कि इस दौरान न तो कोई शख्स गाड़ी की चपेट में आया न ही सामने कोई बड़ी गाड़ी खड़ी थी. अन्यथा बहुत ज्यादा नुकसान होने की संभावना थी.
हालांकि इस घटना में सिर्फ ट्रायल दे रहे चालक को ही चोटें आई हैं और दो से तीन दो पहिया वाहनों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. मगल सवाल ये खड़ा होता है कि ट्रायल के शुरुआती राउंड के दौरान ग्राउंड के चारों तरफ इतनी भीड़ लगी रहती है कि सूई की नोक के बराबर भी ग्राउंड के बाहर जाने के लिये जगह नहीं बची होती है, ऐसे में अगर ये हादसा उस वक्त घटित हुआ होता तो आज मंजर इसके बिल्कुल उलट होता.
नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक, कभी क्वीन एलिजाबेथ से ज्यादा थी पत्नी की इनकम
रणबीर कपूर ने शर्टलेस होकर वाणी कपूर के साथ करवाया सिजलिंग फोटोशूट, तस्वीरों में दिखी खूबसूरत केमेस्ट्री
Raashi khanna Pics: क्या आपने देखा राशि खन्ना का अभी तक का सबसे सिजलिंग अवतार? लोगों की थमी निगाहें!
चाणक्य नीति: ऐसे करें परफेक्ट जीवनसाथी का चुनाव, इन गुणों पर ध्यान देकर चुनें बेस्ट लाइफ पार्टनर