धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद अब मैदानी इलाकों से टूरिस्ट उमड़ रहे है. वहीं, बॉलीलुड भी वादियों की ओर रुख किए हुए हैं. पिछले कुछ महीनों में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ढेर सारे कलाकार यहां छुट्टियां मनाने आ चुके हैं.
त्रियुंड में हर साल विदेशी सैलानी भी बड़ी संख्या में पहुंचते थे. लेकिन इस बार कोरोना के चलते विदेशी सैलानी नहीं आ पाए हैं.
धर्मशाला की वादियां इन दिनों सेलिब्रेटी के अलावा, टूरिस्ट से भी गुलजार हैं. सैफ अली खान, करीना कपूर, जैकलीन फर्नाडीज, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा जैसे नामचीन लोग धर्मशाला पहुंचे थे.
बर्फबारी के बाद अब धौलाधार की वादियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. धर्मशाला के त्रियुण्ड में साल के 6 महीने बर्फ पड़ी रहती है. इसलिए यह सैलानियों के लिए सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना रहता है.
त्रियुण्ड में इस बार भी सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हर रोज यहां सैकड़ों की संख्या में सैलानी आ रहे हैं और बर्फ से लकदक इस पर्यटन स्थल का लुत्फ़ उठा रहे हैं.
वीकेंड शनिवार और रविवार तो मानों यहां मेला ही लग जाता है, हालांकि कोरोना काल है. सरकार ने कई तरह की गाइडलाइंस जारी कर रखी है फिर भी सैलानियों के उत्साह में कोई कमी नज़र नहीं आ रही है.
यहां लोग कोरोना वायरस से जुड़ी सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए पहुंच रहे हैं और सर्दियों में बर्फबारी का भरपूर लाभ उठा रहे हैं.
त्रियुंड में हाल ही में बर्फबारी हुई है और इसी के चलते लोग यहां पहुंच रहे हैं. त्रियुंड के लिए तीन से चार घंटे पैदल ट्रैकिंग करनी पड़ती है. यह 6 किमी का पैदल ट्रैक है. बावजूद इसके सैलानियों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखती.
Photos: दिल्ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प
Republic Day: आसमान में दिखी भारत की ताकत, राफेल समेत गरजे कई विमान
Republic Day 2021: लद्दाख में माइनस 25 डिग्री तापमान में ITBP जवानों ने मनाया गणतंत्र दिवस
वरुण धवन और नताशा की इन तस्वीरों को कहीं आपने तो नहीं कर दिया मिस, देखें Unseen Pics