नगर परिषद हमीरपुर के कचरा ट्रीटमेंट प्लांट दगनेड़ी में बड़ा अग्निकांड सामने आया है. आग लगने से कचरे समेत 80 लाख के लागत की मशीनें जलकर राख हो गई है. शनिवार को दोपहर पौने चार बजे के करीब शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है. स्थानीय कर्मचारियों के मुताबिक, कचरे से प्लास्टिक करने वाली टोमल मशीन के साथ लगती बिजली की लाइन पर बंदर चढ़ा था जिस वजह से यहां पर शॉर्ट सर्किट हुआ और कचरे ने आग पकड़ ली.
एनजीटी में नियमों का उल्लंघन करने के चलते नगर परिषद हमीरापुर लंबे समय से विवादो में चल रही है. वहीं यहां पर आग लगने के कारण शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों और एनजीटी में शिकायत करने वाले लोगों ने इस घटना के बारे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सूचित कर दिया है. शिकायतकर्ता रीता शास्त्री का कहना है कि यहां पर लगातार नियमों की अनदेखी हो रही है. आग लगने से संपति के साथ पर्यावरण का नुकसान हुआ है.
वहीं जब इस बारे में नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने कहा कि अग्रिकांड से ट्रीटमेंट प्लांट की मशीनरी, शेड व अन्य उपकरण व सामन जला है. इससे 80 लाख रुपये के लगभग नुकसान होने की आशंका है. बिजली की थ्री फेज लाइन की चपेट में आए बंदर के कारण यह हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.
PHOTOs: सिद्धार्थ मल्होत्रा संग दिखीं कियारा आडवाणी, सीक्रेट वेकेशन के लिए रवाना हुआ रूमर्ड कपल?
HBD एमएस: बर्थडे पर जानिए- कौन कौन सी लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं धोनी
हंसने को मजबूर कर देगा अनारकली के खो जाने पर बीरबल का ये जवाब, हम मुगल हैं, गूगल नहीं..!!
PHOTOS: कर्नाटक के पूर्व CM भी कर चुके हैं 47 की उम्र में दूसरी शादी, 27 साल छोटी एक्ट्रेस से की थी सीक्रेट मैरिज