Home / Photo Gallery / himachal-pradesh /16043 फीट ऊंचे बारालाचा पास की बहाली में जुटा BRO, देखें, शानदार तस्वीरें

16043 फीट ऊंचे बारालाचा पास की बहाली में जुटा BRO, देखें, शानदार तस्वीरें

गौरतलब है कि लेह-मनाली हाईवे से सैलानियों के साथ साथ भारतीय सैन्य साजो सामान भी जाता है.

01

हिमाचल प्रदेश के लाहोल-स्पीति और लेह-लददाख को जोडने वाले दुनिया के सबसे दुर्गम दर्रे में से एक बारालाचा पास को खोलने में के लिए सीमा सडक संगठन ने कदमताल शुरू कर दी है.

02

भारी बर्फबारी के चलते बीते साल नवम्बर से लेह मनाली हाईवे बन्द है. इस पर वाहनों की आवाजाही के लिए ठप है.

03

ऐसे में बीआरओ की टीम यहां से बर्फ हटाने में जुट गई है.

04

गौरतलब है कि लेह-मनाली हाईवे से सैलानियों के साथ साथ भारतीय सैन्य साजो सामान भी जाता है.

05

ऐसे में सेना की ओर से भारी मशीनरी और मेनपावर इस काम क लिए लगाई गई है.

06

बारालाचा पास समंदर तल से 4850 मीटर (16043 फीट) की ऊंचाई पर है. यह हिमाचल और लेह के लिए गेटवे है. जहां समूचे देश में तापमान 45 डिग्री के आसपास चल रहा है, वहीं यहां दिन का तापमान पांच से सात डिग्री है, जो कि रात को माइनस में चला जाता है.

07

इस सडक मार्ग के खुलने से सीमा में तैनात जवानों के रसद और सैन्य साजो सामान पहुंचाने में आसानी होगी. वहीं, लाहौल घाटी के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

08

बता दें कि बारलाचा पास मनाली से 190 किमी दूर है. इसके साथ सूरज ताल पड़ता है. हर साल इस हाईवे से बड़ी संख्या में सैलानी लेह जाते हैं.

09

बीते साल के मुकाबले इस साल जून शुरू हो गया है और लेह मनाली हाईवे बहाल नहीं हो पाया है. उम्मीद जताई जा रही है कि 15 जून तक यह मार्ग सरचु तक बहाल हो जाएगा.केलांग से प्रेम लाल की रिपोर्ट

  • 09

    16043 फीट ऊंचे बारालाचा पास की बहाली में जुटा BRO, देखें, शानदार तस्वीरें

    हिमाचल प्रदेश के लाहोल-स्पीति और लेह-लददाख को जोडने वाले दुनिया के सबसे दुर्गम दर्रे में से एक बारालाचा पास को खोलने में के लिए सीमा सडक संगठन ने कदमताल शुरू कर दी है.

    MORE
    GALLERIES