काजा (लाहौल स्पीति). हिमाचल प्रदेश की आईस हॉकी टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. जम्मू एवं कश्मीर में आयोजित इस प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने मेजबान को मात देकर यह मेडल हासिल किया.
जानकारी के अनुसार, लाहौल स्पीति के काजा में बने आईस हॉक रिंक में प्रशिक्षित छात्राओं ने राष्ट्रीय खेलों में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.
सभी खिलाड़ी बुधवार को काजा पहुंचे. एडीएम काजा ज्ञान सागर नेगी ने सभी खिलाड़ियों को आशी पहना कर स्वागत किया.
काजा के 15 बच्चों का चयन नेशनल आईस हॉकी कैंप के लिए हुआ था. 1 से 15 जनवरी तक यह कैंप गुलमर्ग में चला. इसके बाद आठ छात्राओं का चयन हिमाचल टीम के लिए हुआ.
कर्मा येषी खांडो (12), छेरिंग डोलमा (13), नवांग लामो (15), सोनम आंगमो (12), रिगजिन डोलमा (13), तेजिंन डोलमा, नवांग छुटिक, और सोनम देचेन ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.
एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने सभी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया और बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अधिक से अधिक बच्चे राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय टीम में खेलते रहे. पहली बार आईस हॉकी टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल की टीम पदक जीत कर लाई है.
राष्ट्रीय कोच अमित बेरबाल ने कहा कि स्पीति की लड़कियों ने आईस हॉकी में पदक हासिल करके हमारे हौसलों को और मजबूत कर दिया है. हमें उम्मीद है कि कुछ हमारे बच्चें राष्ट्रीय टीम के लिए भी चयनित होंगे. काजा में शुरू हुए कैंप में 30 बच्चों को आईस हॉकी के लिए चयनित किया गया था. स्पीति का वातावरण विंटर स्पोटर्स के लिए काफी अनुकूल है.