केलांग(लाहौल स्पीति). हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को मौसम ने करवट बदली है. ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो रहा है.
लाहौल घाटी में सीजन का पहला हिमपात हुआ है. यहां गुरुवार सुबह से बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, यहां गुरुवार को एक सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया है.
बर्फबारी के चलते रोहतांग पास बंद हो गया है. फिलहाल, यहां एक फीट से अधिक बर्फ गिरी है. लाहौल घाटी के कोकसर में बर्फबारी हुई है. फिलहाल, घाटी में वाहनों के पहिये थम गए हैं.
लाहौल के केलांग और उदयपुर से दिल्ली, चंडीगढ़ और अन्य जिलों के लिए चलने वाली सरकारी बसों के पहिये थम गए हैं.
दो दिन पहले ही बीआरओ के जवानों ने बर्फ हटा कर रोहतांग पास बहाल किया था. अब फिर से जिला लाहौल स्पीति का देश-प्रदेश से सड़क मार्ग से संपर्क कट गया है.
मौसम विभाग ने गुरुवार को दस जिलों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. (केलांग से प्रेम लाल की रिपोर्ट)