केलाग. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में ताजा हिमपात हुआ है. एक बार फिर से घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है.
हिमाचल में शनिवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके तहत सूबे के कई इलाकों में बारिश, जबकि लाहौल स्पीति, कुल्लू, मनाली, सहित ऊंचाई वाले इलाकों बर्फ गिरी है.
मनाली और लाहौल प्रशासन की ओर से मौसम के पूर्वनुमान के चलते सैलियों की एंट्री पहले ही बंद कर दी गई थी.
बर्फबारी की वजह से घाटी में तापमान में एक बार फिर से गिरावट देखी गई है और न्यूनतम पारा माइनस में चल रहा है.
लाहौल स्पीति पुलिस के अनुसार, लाहौल में शनिवार सुबह ताजा बर्फबार गिरी है. ऐसे में अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से लेकर केलांग तक हाईवे बंद है.
आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष पर 09459461355 और 08988098067 और 8988098068 नंबर्स पर संपर्क किया जा सकता है.
हिमाचल में रविवार से मौसम साफ रहने का अनुमान है. सूबे में इस बार कम बर्फबारी के चलते बागवान किसान चिंतित है.