कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मणिकर्ण घाटीके बरशैणी पंचायत क्षेत्र शिलानाला में 280 भेड़ बकरियों की ग्लेशियर में दबने से मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताविक बरशेणी पंचायत के शीला नाला में पहाड़ी से ग्लेशियर का मलवा भारी मात्रा में गिरा जिसकी चपेट में आने से स्थानीय 3 गद्दियों की 280 भेड़ बकरियां की बर्फ़ में दबने से मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस, पशुपालन विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जायजा लियाऔर बर्फबारी के बीच ग्रामीणों ने मृत भेड़ बकरियों को बर्फ में दबी भेड़ बकरियों को निकालने में जुटे हुए हैं.
हालांकि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भेड़ पालक सुरक्षित हैं. लेकिन इस मलबे की चपेट में भेड़ बकरियां आ गई हैं जो बर्फ के मलबे में दबी हुई हैं. नायब तहसीलदार भुंतर राम चंद नेगी ने बताया कि ग्लेशियर की चपेट में 280 भेड़ बकरियों के दबने से मौत हुई है.
280 बकरियों की मौत उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है, जिसमे दीप कुमार की 120, गुरुदयाल की 130 और रूम सिंह की 30 भेड़ बकरियां की मौत हुई है. उन्होंने कहा राजस्व विभाग ने प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी है.
उपायुक्त ने कही ये बात उपायुक्त कुल्लू डाक्टर ऋचा वर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेज दिया है जिससे रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि बर्फबारी में सैंकड़ो भेड़ बकरियां दबने की सूचना मिली है. उन्होंने कहाकि पीड़ितों को प्रशासन की तरफ से हरसंभव मुआवजा दिया जाएगा.