MANDI BY ELECTIONS: इस बार मंडी उपचुनाव में जिले की नाचन विधानसभा क्षेत्र में 1959, बल्ह में 164, किन्नौर में 1006, कुल्लू 993, मंडी सदर, 925, सुंदरनगर 885, जोगिंद्रनगर में 807, द्रंग 572, सरकाघाट 565, आनी 532, बंजार 513, मनाली 476, करसोग 463, रामपुर 412, चंबा के भरमौर 379, मंडी के सराज 372 और लाहुल स्पीति में 120 वोटरों ने नोटा पर मुहर लगाई. यानी मंडी में जीत के मार्जन से ज्यादा लोगों ने नोटा दबाया है.
कुल्लू. हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने जीत दर्ज करने के बाद वोटरों का आभार जताने के लिए कुल्लू और मनाली में दस्तक दी.
नवनिर्वाचित सांसद प्रतिभा सिंह का मनाली पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कुल्लू के बाद मनाली में आईबैक्स चौक में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिभा सिंह का फूल-मालाओं और पटाखे फोड़कर स्वागत किया.
कांग्रेस कार्यकताओं ने चौक से राम बाग मनाली तक विजयी जलूस भी निकाला गया. मनाली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरी चन्द शर्मा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने समारोह का आयोजन किया.
मनाली पंहुचने पर नवनिर्वाचित सांसद प्रतिभा सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी मंडी लोकसभा क्षेत्र के सभी लोगों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि जो उम्मीदें जनता ने उनसे की हैं, उन उम्मीदों पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगी.
उन्होंने कहा कि वह अब मंडी लोकसभा की सांसद है और समस्त संसदीय क्षेत्र का एक समान विकास करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि आने वाले समय में सभी को आपस में एकजुट होकर आपसी मतभेद भूलकर आगे बढ़ने का प्रयास करना है, ताकि हिमाचल प्रदेश का विकास हो और सभी समस्याओं का समाधान हो.
सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि भुतरं एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का मुद्दा केन्द्र से सम्बंधित है और इस मुद्दे को व अवश्य उठाएंगी. कुल्लू में भी जनसभा में उन्होंने लोगों का आभार जताया.
बता दें कि मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रतिभा सिंह तीसरी बार सांसद बनी हैं. वह इससे पहले, 2013 और 2004 में यहां से संसद पहुंची थी.