Snowfall in Manali: घाटी में हुई यह बर्फबारी बेशक यहां के लोगों के लिए काफी दिक्कतें लेकर भी आई हैं. लेकिन मनाली घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए यह बर्फबारी किसी सपने से कम नहीं है.
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली व इसके आस पास के क्षेत्रों में बीते दो दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी का दौर थम गया है. घाटी में बारिश और बर्फबारी का दौर थमते ही घाटी का मौसम भी सुहावना हो गया है और घाटी के वासियों ने भी अब राहत की सांस ली है. वहीं मनाली प्रशासन ने भी घाटी में मौसम के साफ होते ही मार्ग बहाली का कार्य भी आरम्भ कर दिया है.
घाटी में बर्फबारी का दौर थमते ही मनाली के आस पास के पर्यटन स्थलों में भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. बात करें यदि हम मनाली के विश्व प्रसिद्व हिडिम्बा देवी मन्दिर की तो यहां पर बर्फबारी के बाद का नजारा ही कुछ अलग है, जिसे देख कर पर्यटक भी हैरान हैं.
मन्दिर के आस पास का दृश्य इन दिनों किसी जन्नत से कम नहीं है, जो पर्यटकों के मन को मोह रहा है. पर्यटक यंहा पर आकर काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं. पर्यटकों ने न्यूज 18 से अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि मनाली में पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही थी और आज बर्फबारी का दौर थमा है जिसके बाद यंहा के नजारे काफी मनमोहक हैं.
पर्यटकों का कहना है कि ऐसे नजारे वह पहली बार देख रहे हैं और इन्हें देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे वह किसी जन्नत में आ गए हैं. पर्यटकों का कहना है कि ऐसी त्सवीरों को वह सिर्फ किताबों में देखते आए हैं.
बता दें कि घाटी में बीते दिनो भारी बर्फबारी हुई है जिसके बाद मनाली के आस पास के उंचाई वाले क्षेत्रों में अधिकतर मार्ग बाधित हो गए हैं. जिन्हें अब प्रशासन द्वारा बहाल किया जा रहा है. वहीं अटल टनल रोहतांग को जोड़ने वाला मनाली सोलंगनाला अटल टनल मार्ग से भी बीआरओं ने बर्फ हटाने का कार्य आरम्भ कर दिया है. बर्फ के हटते ही एक बार फिर अटल टनल रोहतांग वाहनों के आवाजाही के खुल जाएगी.
अब अमेरिका में 'द केरल स्टोरी' का डंका, लोगों में भारत से ज्यादा क्रेज, खास तैयारी कर फिल्म देखने पहुंच रहे लोग
WTC Final: 7 जून की तारीख बड़े खतरे से कम नहीं, गावस्कर ने वर्ल्ड कप में लंका लगाई, रोहित कैसे बचेंगे?
सौरव गांगुली या द्रविड़ नहीं! वीरेंद्र सहवाग ने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को चुना एशिया का बेस्ट मिडिल ऑर्डर बैटर