Home / Photo Gallery / himachal-pradesh /Manali Winter Carnival: मॉल रोड पर कुल्लवी संस्कृति की झलक, 600 महिलाओं ने डाली नाटी

Manali Winter Carnival: मॉल रोड पर कुल्लवी संस्कृति की झलक, 600 महिलाओं ने डाली नाटी

Manali Winter Carnival: मॉल रोड पर आयोजित कुल्लवी नृत्य का पर्यटकों ने खूब आनन्द लिया. मनाली विधानसभा क्षेत्र की राइट बैंक के 82 महिला मंडलों ने कुल्लवी नृत्य किया.

01

मनाली. हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों विंटर कार्निवाल की धूम है. एक तरफ दहां मनुरंगशाला में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही तो वहीं मनाली के मॉल रोड पर कुल्लवी नृत्य की झलक भी देखने को मिली.

02

मॉल रोड पर आयोजित कुल्लवी नृत्य का पर्यटकों ने खूब आनन्द लिया. मनाली विधानसभा क्षेत्र की राइट बैंक के 82 महिला मंडलों ने कुल्लवी नृत्य किया.

03

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह नृत्य हमारी प्राचीन संस्कृति में से एक है और आज के समय में यह नृत्य विलुप्त होता जा रहा है. इस नृत्य को जीवित रखने के लिए मनाली में इस नृत्य का आयोजन किया जा रहा है.

04

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुल्लू की नाटी काफी खूबसूरत है और इसका कहीं कोई मुकाबला नहीं है. आने वाली पीढ़ी भी इस कुल्लवी नाटी को अपनाने लगी है.

05

बता दें कि यह नाटी गिनीज बुक और वर्ल्ड में भी दर्ज की जा चुकी है.

06

कुल्लवी नाटी करने के लिए मनाली आयी महिलाओं ने अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है और वह हर साल नृत्य में भाग लेती हैं.

07

महिलाओं ने बताया कि यह वेशभूषा कुल्लू-मनाली की पारंपरिक वेशभूषा है और पिछले वर्ष कोविड के कारण वह कार्निवाल में भाग नहीं ले पाए थे.

  • 07

    Manali Winter Carnival: मॉल रोड पर कुल्लवी संस्कृति की झलक, 600 महिलाओं ने डाली नाटी

    मनाली. हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों विंटर कार्निवाल की धूम है. एक तरफ दहां मनुरंगशाला में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही तो वहीं मनाली के मॉल रोड पर कुल्लवी नृत्य की झलक भी देखने को मिली.

    MORE
    GALLERIES