मनाली. हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर के आसपास मंगलवार को बर्फबारी हुई है. आलम यह है पारा शून्य के करीब चल रहा है.
2/ 9
वहीं, विंटर कार्निवाल में विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए मनाली की मनुरंगशाला में पहला राउंड हुआ.
विज्ञापन
3/ 9
यहां पर सभी लडकियों ने माइंस तापमान में रैंप पर उतर कर अपने हुस्न के जलवे बिखेरे. 25 हसीनाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया.
4/ 9
विंटर क्वीन के लिए 25 में से दस लडकियों को फाइनल राउंड के लिए चुना जाएगा. विंटर क्वीन में भाग लेने आई लडकियों का कहना है कि इस बार मुकाबला भी काफी कठिन होने वाला है.
5/ 9
सभी प्रतिभागी यह सोच के आए हैं कि जीत के जाना है और ऐसे में सभी प्रयास कर रहे हैं.
विज्ञापन
6/ 9
कार्निवाल के तीसरे दिन मनुरंगशाला में देश के अलग अलग राज्यों से आए कलाकारों ने एक से बढ कर एक प्रस्तुति दी. ग्रामीण महिलाओं की और से पारम्परिक परिधानों में फैशन शो भी किया गया.
7/ 9
लोगों को महिलाओं ने कुल्लवी वेश भूषा के साथ हिमाचल के अन्य जिलों की वेश भूषा को देखने का मौका मिला.
8/ 9
महिलाओं ने बताया कि वह हर साल इस विंटर कार्निवाल में भाग लेती हैं और हिमाचल और मनाली की प्राचीन संस्कृति से पर्यटकों अवगत करवाते हैं.
विज्ञापन
9/ 9
मनाली विंटर कार्निवाल का आयोजन 2 जनवरी से छह जनवरी तक किया जाएगा. सीएम ने कार्निवाल का उद्घाटन किया था.