CM जयराम ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड, लद्दाख, कश्मीर और अन्य हिमालयी राज्यों में यह खेल काफी प्रचलित है. इस खेल के माध्यम से क्षेत्र के पर्यटन के विकास को नया आयाम मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस मेगा आयोजन में हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, लद्दाख, आइटीबीपी लद्दाख, चंडीगढ़ और दिल्ली की टीमें भाग ले रही हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई खेल नीति के तहत ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक या पैरा-ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल करने पर 3 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी. रजत पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी को दो करोड़ और कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 15 लाख दिए जाएंगे और ओलंपिक, एशियन, कॉमनवेल्थ के पदक विजेताओं को पेंशन प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि अर्जुन अवार्ड, ध्यानचंद अवार्ड और राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड धारकों को मासिक वेतन दिया जाएगा.
CM ने कहा कि लद्दाख वीमेन आईस हॉकी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने वर्ष-2019 में काजा में बेसिक आईस हॉकी का पहला 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया था. उन्होंने कहा कि स्पीति के अलावा मंडी और किन्नौर के बच्चें आईस हॉकी की बारीकियां सीखने आए थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 16 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से काजा में हाई एल्टीटयूड स्पोर्टस सेंटर बनाने की घोषणा की है. युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा 27 लाख रुपये व्यय करके खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए स्केट बूट उपलब्ध करवाए गए हैं और प्रशासन द्वारा लिडांग, सगनाम, लोसर, ताबो और हिक्कमी में छोटे स्तर पर आईस रिंग तैयार किए गए हैं.
CM जयराम ठाकुर ने स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अपनी एच्छिक निधि से 31 हजार रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने काजा में जन शिकायतें भी सुनीं. इस प्रतियोगिता का पहला मैच दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के मध्य खेला गया. जिसमें दिल्ली ने 4-0 से जीत हासिल की. दूसरे मैच में चंडीगढ़ ने तेलंगाना को 1-0 से हराया.
इस खास मौके पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकर ने पिछले चार वर्षों के दौरान जनजातीय क्षेत्रों के विकास पर विशेष बल दिया है. उन्होंने कहा कि जनजातीय बजट में पर्याप्त प्रावधान क्षेत्र के बुनियादी विकास पर विशेष दिया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश आईस हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय डोगरा, महासचिव रजत मल्होत्रा, पांच प्रमुख गोम्पा के प्रमुख, टीएसी के सदस्य राजेंद्र बोध, उपाध्यक्ष तन्योत टाकपा भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
PHOTOS: मासूम के मुंह में घुसा स्टील का टिफिन, 7 घंटे के ऑपरेशन के बाद मिला नया जीवन
कहीं शेर ने किया था इंसानों का शिकार तो कहीं शार्क्स ने बनाया था निवाला, कहानी 6 आदमखोर जानवरों की!
नई Range Rover स्पोर्ट की बुकिंग शुरू, तस्वीरों में देखें इसकी खासियत और खूबसूरती
PM मोदी से मिलने के लिए बेताब रुड़की का शौर्य, दिल्ली जाकर बताएगा ब्राज़ील में कैसे जीता शूटिंग का मेडल