Home / Photo Gallery / himachal-pradesh /ranbir kapoor and rasmika mandana in manali for shooting their new film animal hpvk

PHOTOS: शादी के 7 दिन बाद मनाली पहुंचे रश्मिका मंदाना के साथ अभिनेता रणबीर कपूर

Ranbir Kapoor in ManalI; बागवान नकुल खुल्लर ने दोनों को कुल्लवी परंपरा के अनुसार टोपी पहनाकर बड़ागढ़ होटल एवं स्पा में स्वागत किया. करीब एक सप्ताह तक दोनों यहीं पर रुकेंगे और मनाली और लाहौल में बर्फ के बीच फिल्म की शूटिंग की जाएगी.

01

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश की वादियों में एक बार फिर से बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग शुरू हुई है. एक सप्ताह पहले आलिया भट्ट के साथ परिणय सूत्र में बंधने के बाद अभिनेता रणबीर कपूर फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली पहुंच गए हैं. अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ वह ‘एनिमल’ फिल्म कर रहे हैं.

02

मनाली और लाहौल की वादियों में करीब एक सप्ताह तक इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी. गुरुवार को दोनों मनाली पहुंचे और बड़ागढ़ रिजोर्ट एवं स्पा में ठहरे हुए हैं. होटल में पहुंचने पर उनका होटल संचालक एवं प्रसिद्ध बागवान नकुल खुल्लर और उनके बेटे गुनाल खुल्लर ने कुल्लवी परंपरा के अनुसार स्वागत किया.

03

इससे पहले, दे लेडी किल्लर फिल्म की शूटिंग के लिए अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर मनाली पहुंचे हैं. लाहौल की वादियों में इस फिल्म की शूटिंग चली हुई है.

04

अब फिल्म एनिमल की शूटिंग के लिए रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना ने मनाली में डेरा डाल दिया है. कबीर सिंह फिल्म का निर्देशन करने वाले संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म के निर्देशक हैं.

05

बागवान नकुल खुल्लर ने दोनों को कुल्लवी परंपरा के अनुसार टोपी पहनाकर बड़ागढ़ होटल एवं स्पा में स्वागत किया. करीब एक सप्ताह तक दोनों यहीं पर रुकेंगे और मनाली और लाहौल में बर्फ के बीच फिल्म की शूटिंग की जाएगी.

  • 05

    PHOTOS: शादी के 7 दिन बाद मनाली पहुंचे रश्मिका मंदाना के साथ अभिनेता रणबीर कपूर

    कुल्लू. हिमाचल प्रदेश की वादियों में एक बार फिर से बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग शुरू हुई है. एक सप्ताह पहले आलिया भट्ट के साथ परिणय सूत्र में बंधने के बाद अभिनेता रणबीर कपूर फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली पहुंच गए हैं. अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ वह ‘एनिमल’ फिल्म कर रहे हैं.

    MORE
    GALLERIES