हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के चलते मनाली लेह हाईवे बंद है. इसके खोलने के लिए बीआरओ के जवानो ने काम शुरू कर दिया. जिला लाहौल स्पीति में मार्ग बहाली का कार्य रात को भी जारी रखा गया.
2/ 8
बीआरओ ने रोहतांग पास लेकर सरचु तक हाईवे से जगह-जगह बर्फ हटाने का काम शुरू किया है.
3/ 8
अब तक रोहतांग टनल से तीन सौ पांच लोगों को रेस्कयू किया गया.
4/ 8
चीफ़ इंजीनियर बीआरओ दिनेश त्यागी ने बताया कि दिन रात मार्ग बहाली का कार्य चला रहेगा. किलिंग सराय में करीब 200 लोग बीआरओ के कैम्प में मौजूद हैं.
5/ 8
भरतपुर कैम्प में 80 और जिंगजिंगबार में 20 के करीब लोग बीआरओ के कैम्प में शरण लिए हुए हैं. इन सभी लोगों में 34 भूटानी और 38 नेपाली हैं.
6/ 8
इन सभी लोगों को बीआरओ की तरफ रहने और खाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.
7/ 8
मनाली-लेह मार्ग से बीआरओ की तरफ से बर्फ हटाने के बाद ही इन लोगों को निकाला जाएगा.
8/ 8
मनाली लेह हाइवे को बहाल करने में तीन से चार दिन लग सकते हैं.