तीन दिन में यहां 5-6 फीट बर्फ गिरी है.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मनाली में बारिश और लाहौल स्पीति में भारी बर्फतारी के बाद जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है. यहां पर मनाली से लेकर सरचु तक 223 किमी लेह मनाली हाईवे वाया रोहतांग टनल खोल दिय़ा गया है.
बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन ने लेह मनाली हाईवे से बारालाचा से भी बर्फ हटा दी है, लेकिन रोहतांग पास अब भी बंद हैं. यहां पर भारी बर्फबारी के चलते अब भी बर्फ हटाने के काम जारी है. साथ ही यहां 100 से दो सौ मीटर तक हाईवे का दायरा क्षतिग्रस्त है.
रोहतांग पास में पांच फीट तक बर्फबारी हुई थी. इसमें छोटे वाहनों के अलावा कई गाड़ियां अब भी वहां फंसी है.
21 से 24 सितंबर तक लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी के चलते बड़ी संख्या में सैलानी फंस गए थे, जिन्हें वायुसेना और सेना ने रेस्क्यू किया था.
वायुसेना ने लाहौल स्पीति से 223 के करीब लोगों को रेस्क्यू किय़ा है. इसके अलावा, रोहतांग टनल के जरिये भी बड़ी संख्या में लोगों को निकाला गया है.
कुल्लू के डीसी ने कहा कि स्विट्जरलैंड की तर्ज पर रोहतांग पास पर सेटेलाइट सर्विलांस सिस्टम स्थापित किया जाएगा, ताकि फंसे लोगों की सटीक जानकारी मिल सके.