मनाली. हिमाचल प्रदेश के मनाली के आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. घाटी में लगातार बर्फबारी से पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है.
सोलंगनाला सहित आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी का मनाली घूमने आये पर्यटक भी जमकर लुत्फ ले रहे हैं.
मनाली घूमने आये प्रशांत, संचिता सेठ, शिवा औरपर्यटकों का कहना है कि उन्हें मनाली आ कर काफी अच्छा लग रहा है और वह पहली बार बर्फबारी देख रहे हैं. उनका कहना है कि यंहा पर आकर ऐसा लग रहा है कि मानो स्वर्ग में पंहुच गए हैं.
पर्यटकों का कहना है मनाली आकर उनका पूरा पैसा वसूल हो गया है. बर्फबारी को देखते हुए मनाली प्रशासन ने भी फिलहाल सोलंगनाला व पलचान से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. अब वाहनों को मौसम साफ होने के बाद ही आगे जाने की अनुमति दी जाएगी.
मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने कहा कि मनाली के आस पास के क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. ऐसे मे घाटी में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए मनाली प्रशासन ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है.
वाहनों को भी फिलहाल सोलंगनाला व पलचान से आगे जाने की अनुमति नही दी जा रही है. अटल टनल का एक छोर भी बर्फबारी के चलते बंद हुआ है और यहां से आगे वाहनों को जाने नहीं दिया जा रहा है.