हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों में से एक विश्व प्रसिद्व पर्यटन स्थल मनाली जिसे स्वर्ग कहें तो गलत नहीं होगा. मनाली को स्वर्ग कहें भी तो क्यों नही क्योंकि मनाली है ही इतनी खूबसूरत. बर्फ से ढके पहाड़ और हरे भरे घने देवदार के वृक्ष मनाली की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं. मनाली इन दिनों किसी जन्नत से कम नहीं है. बर्फ से ढकी पहाडियां इसकी सुदंरता में चार चांद लगा रही है. इन्हें देख कर मानो ऐसा लग रहा है कि जन्नत में पहुंच गए हो.
खासकर अटल टनल रोहंतांग के आस पास के दृश्य तो ऐसे हैं कि जिन्हें देखकर तो ऐसा लगता है मानों किसी दूसरी दुनिया में आ गए हैं. पर्यटक इन दृश्यों को देख कर फूले नहीं समा रहे हैं. रोहतांग टनल से आगे नोर्थ पोर्टल की और के दृश्य तो और भी मनमोहक हैं, जिन्हें देखने के लिए पर्यटक भारी तादाद में यहां पर पहुंच रहे हैं.
मनाली घूमने आये पर्यटकों का कहना है कि मनाली उन्हें काफी पंसद आ रहा है . मनाली के बारें में वह जितना सुनते आए थे यह स्थान उससे भी कही ज्यादा खूबसूरत हैं. पर्यटकों का कहना है कि सोलंगनाला में काफी कम मात्रा में बर्फ थी ऐसे में उन्होने अटल टनल का रूख किया और यहां पर पहुंच कर उन्हें बर्फ के दीदार हो रहे हैं और यहां का मौसम भी काफी सुहावना है.
अटल टनल रोहतांग के बहाल होने के बाद जिला लाहौल स्पीती में पर्यटक यहां पर पहुंच कर बर्फ के बीच जमकर मस्ती कर रहे हैं . हालांकि इस दौरान पर्यटकों को भारी जाम का भी सामना करना पड़ रहा है. जो पर्यटक जाम से निकल कर आगे जा पा रहे हैं वह तो काफी खुश है. किन्तु अधिकतर पर्यटकों को आधे रास्ते ही वापस लौटना पड़ रहा है.
Manushi Chhillar Net Worth: डेब्यू से पहले ही इतने करोड़ की मालकिन हैं मानुषी छिल्लर, लग्जरी गाड़ियों का है शौक
TMKOC की बबीता जी का बिंदास लुक फिर वायरल, कॉमेंट सेक्शन में हुई तारीफों की बौछार
MI vs SRH: जसप्रीत बुमराह ने एक और बड़ा कारनामा किया, ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज
कॉन्वेंट स्कूलों को पीछे छोड़ रहा यूपी का ये सरकारी स्कूल, फोटोज में देखें क्या है खास...