मनाली. देश के मैदानी इलाकों में जहां भारी ठंड पड़ रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में मौसम खुशग्वार बना हुआ है. दिन भर धूप खिल रही है और सुबह-शाम ठंड है.
जनवरी का आधा महीना बीतने के बाद भी यहां बर्फ के नजारे देखे जा सकते हैं. सोलांग वैली में काफी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं और जमकर मस्ती कर रहे हैं.
सोलंग नाला में घूमने आये पर्यटकों का कहना है कि मनाली उन्हें काफी पंसद आ रहा है. मनाली के बारे में वह जितना सुनते आए थे, यह स्थान उससे भी कहीं ज्यादा खूबसूरत हैं.
भावना ,रोहित, रवि और अन्य पर्यटकों का कहना है मनाली में काफी बर्फ है और वह बर्फ में जमकर मस्ती कर रहे हैं.
PHOTOS : इंदौर का जीरो वेस्ट वार्ड देखकर उत्तराखंड की टीम बोली- वाह!! क्या बात है
अहान शेट्टी बिलकुल अपने पापा सुनील शेट्टी की तरह ही हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं PICS
सॉन्ग 'नदियों पार' के बाद, अब धमाल मचा रही जाह्नवी कपूर की PICS पर भी डालिए नजर
PHOTOS: इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं Aditi Rao की ये फोटोज, फैशन मैगजीन के कवर पेज पर आईं नजर