मनाली. हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में नंवबर के अन्तिम सप्ताह में हुई बर्फबारी के बाद घाटी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली थी. अब घाटी में मौसम सुहावने होने के बाद नजारा किसी जन्नत से कम नहीं है. घाटी में खिली धूप के बाद मनमोह लेने वाला नजारा है.
बर्फबारी की वजह से मनाली के पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी बन कर आई हैंय पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
मनाली का सोलंगनाला हमेशा से ही पर्यटकों की पसंदीदा जगह रहा है. बर्फबारी के बाद पर्यटकों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है.
पर्यटक यहां पर पंहुच कर बर्फ के बीच खूब अटखेलियां और साहसिक गतिविधियों का भी जमकर लुत्फ ले रहे हैं.
पर्यटक अर्चना और रिंकी का कहना है कि उन्हें यंहा पर आकर काफी अच्छा लग रहा है और वह पैराग्लाइडिंग का भी जमकर लुत्फ ले रहे हैं.
पहली बार पैरागलाइडिंग करते वक्त काफी डर भी लगा, लेकिन काफी मजा भी आया और एक अलग तरह का अनुभव भी रहा.
टूरिस्ट का कहना है कि उन्हें यह स्थान काफी पसंद आया और वह यहां पर आकर काफी खुश हैं. मनाली काफी सुंदर है.