Home / Photo Gallery / himachal-pradesh /PHOTOS: मनाली में अटल टनल के पास सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों ने लूटी मौज

PHOTOS: मनाली में अटल टनल के पास सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों ने लूटी मौज

Snowfall in Manali: मनाली के आसपास के क्षेत्रों में हुई ताजा बर्फबारी के बाद मनाली प्रशासन की और से रोहातांग दर्रा की और जाने वाले वाहनों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है और अब मौसम साफ होने के बाद ही वाहनों को गुलाबा बैरियर से आगे जाने की अनुमति दी जाएगी.

01

मनाली. हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली में अक्तूबर का आधा महीना बीतने के साथ ही बर्फबारी का दौर भी आरम्भ हो गया है. विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है.

02

मनाली के रोहतांग दर्रा और अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर हुई सीजन की पहली बर्फबारी के बाद पूरी घाटी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है.

03

मनाली के आस पास के क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद पूरी घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है. घाटी में बर्फबारी के बाद के मनमोहक नजारों को देखने के लिए के अब पर्यटकों ने भी मनाली का रूख करना शुरू कर दिया है.

04

मनाली के उंचाई वाले क्षेत्रों में हुई सीजन की पहली बर्फबारी पर्यटन कारेाबार के लिए संजीवनी बन कर आई है और वादियां पर्यटकों से गुलजार हो गयी हैं.

05

बर्फबारी के बाद मनाली के आस पास के सूने पड़े पर्यटक स्थलों पर भी रौनक लौट आई है. पर्यटक मनाली के आस पास बर्फबारी का खूब आनंन्द ले रहे हैं और खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

06

मनाली घूमने आये पर्यटकों का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इस समय मनाली में बर्फबारी देखने को मिलेगी. पर्यटकों का कहना है कि वह मनाली के इस मौसम का खूब मजा ले रहे हैं.

07

पर्यटकों ने कहा की मनाली का मौसम काफी अच्छा है और वह इस मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि यहां पर आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है और वह यंहा की ठंड का भी मजा ले रहे है.

08

मनाली के आसपास के क्षेत्रों में हुई ताजा बर्फबारी के बाद मनाली प्रशासन की और से रोहातांग दर्रा की और जाने वाले वाहनों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है और अब मौसम साफ होने के बाद ही वाहनों को गुलाबा बैरियर से आगे जाने की अनुमति दी जाएगी.

09

वहीं, भारी बर्फबारी के चलते मनाली लेह, काजा मनाली हाईवे बंद कर दिया गया है. मौसम साफ होने के बाद इन हाईवे को खोलने में 48 घंटे का समय लगेगा.

  • 09

    PHOTOS: मनाली में अटल टनल के पास सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों ने लूटी मौज

    मनाली. हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली में अक्तूबर का आधा महीना बीतने के साथ ही बर्फबारी का दौर भी आरम्भ हो गया है. विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है.

    MORE
    GALLERIES