Himachal Weather: मनाली में बर्फबारी के बाद खिली धूप, लेह-मनाली हाईवे और अटल टनल बंद

Snowfall in Himachal: सोमवार शाम तक हिमाचल प्रदेश में 146 सड़कें, 46 बिजली ट्रांसफार्मर और आठ पेयजल योजनाएं ठप रहीं. सोमवार को बर्फबारी के कारण अटल टनल की ओर जाने वाले वाहनों को सोलंगनाला में ही रोक दिया गया. कांगड़ा में धौलाधार में बर्फबारी और शिमला में हल्की बारिश हुई थी.

First Published: