Photo: भारत-भूटान लोकतांत्रिक साझेदारी को नई ऊंचाई, भूटान निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने किया रिवालसर अध्ययन दौरा
Last Updated:
मंडीः भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में संचालित अंतरराष्ट्रीय चुनाव प्रबंधन एवं विकास संस्थान (IIIDEM) द्वारा आयोजित “स्ट्रेटेजिक लीडरशिप एंड कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट बूट कैंप” के तहत भूटान निर्वाचन आयोग का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मंडी जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल रिवालसर के अध्ययन दौरे पर पहुंचा.

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 मई से 30 मई, 2025 तक चल रहा है, जिसमें भूटान के 36 वरिष्ठ एवं मध्य-स्तरीय अधिकारियों को निर्वाचन प्रबंधन, नेतृत्व कौशल और संघर्ष समाधान जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

अधिकारियों ने रिवालसर के धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता से परिपूर्ण वातावरण का अवलोकन किया और इसे अत्यंत प्रेरणादायक अनुभव बताया. प्रतिनिधिमंडल ने यहां की बहुलतावादी संस्कृति और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को लोकतंत्र की बुनियादी भावना से जोड़ा.
Advertisement

भारत निर्वाचन आयोग के सहायक अनुभाग अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि यह अध्ययन दौरा भारत और भूटान के चुनावी संस्थानों के बीच सहयोग, अनुभव-साझाकरण और लोकतांत्रिक मूल्यों की परस्पर समझ को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक पहल है.

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने रिवालसर में धार्मिक विविधता, लोकसंस्कृति, सामाजिक समन्वय और भारतीय लोकतंत्र की कार्यशैली का प्रत्यक्ष अनुभव लिया. इस दौरान उन्होंने भारत के विविधतापूर्ण लोकतंत्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी साझेदारी दोनों देशों के लोकतंत्र को और मजबूत बनाएगी.

इस अवसर पर अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी दोरजे ठाकुर, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा, तहसीलदार निर्वाचन राजेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. यह दौरा न केवल भूटान के चुनावी अधिकारियों के लिए एक शैक्षिक और सांस्कृतिक अनुभव बना, बल्कि भारत-भूटान के लोकतांत्रिक संबंधों को भी एक नई दिशा देने वाला कदम साबित हुआ.
हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें