Home / Photo Gallery / himachal-pradesh /mandi new sp and ips soumya sambasivan is famous for pepper spray murder mystery solver su...

PICS: पेपर स्प्रे, मर्डर मिस्ट्री सॉल्वर, खाली वक्त में माला जपना...कौन है मंडी की नई SP सौम्या सांबशिवन

Mandi New SP and IPS Soumya Sambasivan: उन्होंने देश के अलग अलग राज्यों में स्कूलों में पढ़ाई की है. उन्होंने भारथिअर विश्वविद्यालय, कोयंबटूर से वायो टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया और आईसीएफएआई, हैदराबाद से मार्केटिंग और फाइनेंस में पीजीडीबीए की पढ़ाई की है.

01

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले नई एसपी सौम्या सांबशिवन ने कार्यभार संभाल लिया है. आईपीएस शालिनी अग्निहोत्री को कांगड़ा ट्रांसफर किया गया है और उनकी जगह अब सौम्या मंडी की नई एसपी बन गई हैं.

02

सौम्या अपने पहले अटेंप्ट में यूपीएससी परीक्षा पास करने और आईपीएस बनने से पहले कई साल तक एचएसबीसी बैंक में एक इनवेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम कर रही थी. उन्होंने देश के अलग अलग राज्यों में स्कूलों में पढ़ाई की है. उन्होंने भारथिअर विश्वविद्यालय, कोयंबटूर से वायो टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया और आईसीएफएआई, हैदराबाद से मार्केटिंग और फाइनेंस में पीजीडीबीए की पढ़ाई की है.

03

जानकारी के अनुसार, ढाई साल पहले मंडी जिला को पहली महिला पुलिस अधीक्षक मिली थी, वहीं अब एक बार फिर मंडी में पुलिस की कमान महिला आईपीएस अधिकारी ने संभाली है. मंगलवार को आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन ने एसपी मंडी का कार्यभार संभाल लिया है.

04

इससे पूर्व मंडी पहुंचने पर आईपीएस सौम्या सांबशिवन को पुलिस विभाग की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. आईपीएस अधिकारी सौम्या ने मंडी जिला की 54वें पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना कार्यभार संभाला है.

05

आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री वर्ष 2020 में जिला की पहली महिला एसपी के रूप में कार्यभार संभाला था. आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री ने 24 अगस्त 2020 में मंडी में बतौर एसपी ज्वाइन किया था. आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन ने 28 मार्च 2023 को जिला की 54वें एसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया है.

06

आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन इससे पूर्व कांगड़ा जिला के सकोह में द्वितीय आईआरबीन में कमांडेंट के पद पर तैनात थी. गौरतलब है कि आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन मूल रूप से केरल की रहने वाली है.

07

सौम्या सांबशिवन 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी है. आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन ने जिला सिरमौर में बतौर पुलिस अधीक्षक पहला पदभार संभाला था. वहीं सौम्या जिला शिमला में भी पुलिस अधीक्षक रह चुकी हैं. शिमला जिला की पहली महिला पुलिस अधीक्षक बनने का श्रेय सौम्या को ही हासिल है. सौम्या सांबशिवन मडर मिस्ट्री व ब्लाइंड मर्डर केस को सॉल्व करने में काफी माहिर है. यही कारण है कि लोगों में इनकी पहचान लेडी सिंघम के नाम से भी मशहूर हैं.

08

सौम्या जब सिरमौर में एसपी थी तो उस दौरान छेड़छाड़ के मामले काफी अधिक रिपोर्ट हो रहे थे. इस दौरान उन्होंने लड़कियों को पेपर स्प्रे बनाने की ट्रैनिंग भी दी थी. सौम्या लेखक बनना चाहती थी. लेकिन बाद में वह आईपीएस अफसर बन गई.

09

सौम्या अपने पहले अटेंप्ट में यूपीएससी परीक्षा पास करने और आईपीएस बनने से पहले कई साल तक एचएसबीसी बैंक में एक इनवेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम कर रही थी.

10

उन्होंने देश के अलग अलग राज्यों में स्कूलों में पढ़ाई की है. उन्होंने भारथिअर विश्वविद्यालय, कोयंबटूर से वायो टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया और आईसीएफएआई, हैदराबाद से मार्केटिंग और फाइनेंस में पीजीडीबीए की पढ़ाई की है.

  • 10

    PICS: पेपर स्प्रे, मर्डर मिस्ट्री सॉल्वर, खाली वक्त में माला जपना...कौन है मंडी की नई SP सौम्या सांबशिवन

    मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले नई एसपी सौम्या सांबशिवन ने कार्यभार संभाल लिया है. आईपीएस शालिनी अग्निहोत्री को कांगड़ा ट्रांसफर किया गया है और उनकी जगह अब सौम्या मंडी की नई एसपी बन गई हैं.

    MORE
    GALLERIES