Home / Photo Gallery / himachal-pradesh /shikari mata temple did not opened due to snowfall in region

PICS: शिकारी में बर्फबारी! नहीं खुल पाए मंदिर के कपाट, रायगढ़ से आगे सड़क बंद

Shikari Temple Snowfall: मंडी का शिकारी देवी मंदिर काफी प्रसिद्ध है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. पांच माह बाद मंदिर के कपाट खुलने हैं, लेकिन बर्फबारी के चलते अब कुछ दिन और मंदिर के कपाट नहीं खुल पाएंगे.

01

मंडी. हिमाचल प्रदेश में मौसम लगातार खराब बना हुआ है. बारिश और बर्फबारी हुई है. शिमला, लाहौल, कांगड़ा, रोहतांग पास जैसे ऊंचे इलाकों में बर्फ गिरी है. वहीं, मंडी जिले के शिकारी देवी मंदिर के पास भी ताजा हिमपात हुआ है.

02

शिकारी देवी के कपाट मंगलवार को खुलने थे, लेकिन ताजा बर्फबारी के चलते यह संभव नहीं हो पाए है. सोमवार को मंडी के निचले क्षेत्रों में बारिश हुई और ऊंचे पहांड़ों में बर्फबारी देखने को मिली.

03

एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल के अनुसार, शिकारी माता मंदिर की पहाड़ियों में लगभग 6 इंच से अधिक बर्फबारी हुई है और रायगढ़ से ऊपर सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद है.

04

मौसम खराब होने की वजह से मंदिर की यात्रा करना श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए जोखिम भरा है. उन्होंने लोगों से आगामी आदेशों तक शिकारी माता व अन्य अधिक ऊंचाई वालें क्षेत्रों का रुख नहीं करने की अपील की है.

05

बता दें कि मंडी का शिकारी देवी मंदिर काफी प्रसिद्ध है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. पांच माह बाद मंदिर के कपाट खुलने हैं, लेकिन बर्फबारी के चलते अब कुछ दिन और मंदिर के कपाट नहीं खुल पाएंगे.

  • 05

    PICS: शिकारी में बर्फबारी! नहीं खुल पाए मंदिर के कपाट, रायगढ़ से आगे सड़क बंद

    मंडी. हिमाचल प्रदेश में मौसम लगातार खराब बना हुआ है. बारिश और बर्फबारी हुई है. शिमला, लाहौल, कांगड़ा, रोहतांग पास जैसे ऊंचे इलाकों में बर्फ गिरी है. वहीं, मंडी जिले के शिकारी देवी मंदिर के पास भी ताजा हिमपात हुआ है.

    MORE
    GALLERIES