जानकारी के अनुसार, मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय उच्च मार्ग 6 मील के घ्राण के पास शाम 7:00 बजे के करीब लैंडस्लाइड हो गया. पहाड़ी से एकाएक पत्थर व चट्टान गिरने से उसकी चपेट में मालवाहक ऑटो भी आ गया. पुलिस अधीक्षक ने मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि नेशनल हाईवे को बहाल करने के लिए मशीनरी लगा दी गई है.
कुल्लू प्रशासन की ओर से कहा गया है कि 7 मील (पंडोह) के समीप NH-22 पूरी तरह से बंद हो गया है और गाड़ियों की आवाजाही को वाया कटोला कर दिया गया है. NHAI अधिकारी नरेंदर कुमार ने बताया कि 7 मील (पंडोह) के समीप NH-22 को सुबह करीब 7 बजे तक ही खोल पाएंगे, क्योंकि सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर आ गए है, जिनको हटाने में समय लगेगा और अभी भी उपर से पत्थर आ रहे है.
'ये भी एक दौर है... वो भी एक दौर था..' गोल्डन हैट्रिक के बाद छलका भारतीय महिला पहलवान का दर्द
'रक्षा बंधन' Vs 'लाल सिंह चड्ढा': जानिए, एडवांस बुकिंग में कौन किस पर पड़ रहा भारी?
Sawan Somwar Mantra: कल है सावन का आखिरी सोमवार, भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें इन मंत्रों का जाप
नीति आयोग की बैठक में अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री से इस अंदाज में मिले पीएम मोदी