हिमाचल में बारिश के सीजन में उफनती नदियों के किनारे जाना जानलेवा साबित हो जाता है. ऐसा ही वाकया वीरवार की शाम को सिरमौर जिले के पांवटा के गिरिपार क्षेत्र के ग्राम सालवाला में देखने को मिला.
शाम को ग्राम पंचायत सालवाला निवासी लोग बांगरन पुल के समीप अपनी बकरियां चराने के लिए जिस समय गिरी नदी के तट पर गए, नदी में अचानक पानी बढ़ गया और ये वहां फंस गए.
सूचना मिलते ही सिंगपुरा पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया. देर रात इन सभी फंसे लोगों को देहरादून से आई रेस्क्यू टीम ने बचा लिया.
सबसे पहले महिला अत्तो देवी व उसके पति श्याम लाल सहित कमलेश पत्नी रामलाल और बिक्की पुत्री आत्मा राम को सिंगपुरा चौकी के पुलिस जवानों ने निकाला. इसके बाद एक महिला और उसके 12 वर्षीय बच्चे को टीम ने रेस्क्यू किया.
राहत और बचाव कार्य के दौरान स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी सहित डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान व तहसीलदार भी मौके पर मौजूद थे. रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम देहरादून से आई थी.