Home / Photo Gallery / himachal-pradesh /PHOTOS: हिमाचल की ‘इश्कबाज’ मनीषा चौहान मायानगरी में बिखेर रही अपने जलवे

PHOTOS: हिमाचल की ‘इश्कबाज’ मनीषा चौहान मायानगरी में बिखेर रही अपने जलवे

मनीषा ने बताया कि कोरोना के इस दौर में मायानगरी मुंबई की फिल्म सिटी पूरी तरह तहस नहस हो गई है. ऐसे में मुंबई में आने वाले लंबे अरसे तक काम मिल पाना मुश्किल है.

01

रोनहाट (सिरमौर). हिमाचल प्रदेश के सिरमौर ज़िला में संगड़ाह उपमण्डल के एक छोटे से गाँव चौरास की 22 वर्षीय बेटी ने मायानगरी मुंबई में अपने हुनर का लोहा मनवाने में सफलता हासिल की है.

02

साल 1998 में चौरास के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी मनीषा सिंह चौहान ने स्टारप्लस के टीवी सीरियल ‘इश्कबाज’ के बाद अब बड़े पर्दे पर एक शार्ट फिल्म "काण्ड" में अपनी प्रतिभा का जादू बिखेर कर गिरिपार का नाम रोशन किया है.

03

नोहराधार से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद मनीषा ने नोएडा से जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. अब इसी क्षेत्र में एमए की पढ़ाई कर रही है. मनीषा इससे पहले प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में भी काम कर चुकी हैं.

04

वर्ष 2017 में अपने परिवार के सहयोग से मनीषा ने मायानगरी मुंबई का रुख किया. शुरुआत में कुछ विज्ञापनों में काम करने का मौका मिला, जिसके बाद छोटे पर्दे के कई टीवी सीरियल में अपना जोहर दिखाया है. मनीषा का छोटे पर्दे पर प्रसारित किया गया आखिरी शो स्टार प्लस का प्रसिद्ध टीवी सीरियल ‘इश्कबाज’ है.

05

हाल ही में मनीषा को प्रेम सन्देश द्वारा लिखित व निर्देशित एक शार्ट मूवी "काण्ड" में प्रमुख किरदार के रूप में अभिनय का मौका मिला है. ये फिल्म मुंबई में रहने वाली एक ईशा नाम की लड़की की सच्ची कहानी के ऊपर बनाई गई है. जो अपने भाइयों की तलाश में बिहार जाती है.

06

मनीषा ने बताया कि ये फिल्म पूरी तरह से रोमांच और संशय से भरी हुई है. इस फिल्म को करने से पहले उन्हें मार्शल आर्ट्स, स्विमिंग सहित कई अन्य गतिविधयों को सीखना पड़ा था. क्योंकि मायानगरी में बाहर के लोगों को बड़े पर्दों में जगह पाने के लिए पहले खुद की काबिलियत को साबित करना पड़ता है.

07

गिरिपार की बेटी मनीषा सिंह चौहान की ये शार्ट फिल्म 30 जून को एमएक्स प्लेयर और हंगामा प्ले पर रिलीज़ हो गई है. जल्द ही फिल्म जगत के 7 और बड़े प्लेटफॉर्म पर भी फिल्म को देखा जा सकेगा.मनीषा ने बताया कि एक छोटे से गाँव की लड़की को मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े महानगरों में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

08

रोजाना नई-नई चुनोतियों से जूझ कर अपनी अलग जगह और पहचान बनानी पड़ती है. क्योंकि बड़े शहरों के लोग छोटे गाँव से आये लोगों को आसानी से कभी भी स्वीकार नहीं करते है. कई बार असफलता के बाद निराश होकर इंसान टूट जाता है। मगर ऐसी परिस्तिथि में भी हमें आशावादी बनकर फिर से खड़ा होकर लगातार प्रयासरत रहना चाहिए.

09

मनीषा ने बताया कि कोरोना के इस दौर में मायानगरी मुंबई की फिल्म सिटी पूरी तरह तहस नहस हो गई है. ऐसे में मुंबई में आने वाले लंबे अरसे तक काम मिल पाना मुश्किल है. ऐसे में जल्द ही मनीषा के कुछ वेब सीरीज की शूटिंग शुरू होने वाली है. मनीषा ने बताया कि इन वेब सीरीज की पूरी शूटिंग हिमाचल प्रदेश में ही की जायेगी. ये वेब सीरीज हिमाचल के उन लोगों के सपनों को साकार करने में भी सहायक साबित होगी, जो लोग एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज से प्रेरित है और अभिनय में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं.

  • 09

    PHOTOS: हिमाचल की ‘इश्कबाज’ मनीषा चौहान मायानगरी में बिखेर रही अपने जलवे

    रोनहाट (सिरमौर). हिमाचल प्रदेश के सिरमौर ज़िला में संगड़ाह उपमण्डल के एक छोटे से गाँव चौरास की 22 वर्षीय बेटी ने मायानगरी मुंबई में अपने हुनर का लोहा मनवाने में सफलता हासिल की है.

    MORE
    GALLERIES