शिमला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मौसम ने करवट ली है. ठंड प्रचंड होने लगी है. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए आठ जिलों में भारी बर्फबारी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया. अलर्ट के अनुसार, किन्नौर में ऊंचाई वाले इलाकों में देर रात से बर्फबारी और नीचले इलाकों में बारिश हो रही है. इसके अलावा, लाहौल स्पीति में हिमपात हुआ है. रोहतांग पास पर भारी हिमपात की वजह से काफी वाहन फंसे हुए हैं.
शिमला (Shimla) समेत कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं. इसके अलावा, दूसरे इलाकों में बादल छाए हुए हैं और शीतलहर चल रही है. शीतलहर (Cold wave) का प्रकोप देखने को मिल रहा है और अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट आई है. शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने मध्यपर्वतीय (Middle Hills) और पहाड़ी इलाकों (Hills) में भारी बारिश और बर्फबारी (Heavy Snowfall and Rain) का अलर्ट है.
गिरने लगा है अधिकतम तापमान: हिमाचल प्रदेश में मंडी के सुंदरनगर, कुल्लू के भुंतर, धर्मशाला, ऊना सहित अन्य शहरों में अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई है.
रोहतांग में फंस गए थे लोग: गुरुवार देर रात को रोहतांग दर्रे पर 14 लोग फंस गए थे. सीमा सड़क संगठन (BRO) के जवानों इन लोगों को मौके से निकाला. बर्फबारी में फंसे 12 पुरुषों और दो महिलाओं को जवानों ने रेस्क्यू किया.
ऐसा रहेगा मौसम: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार को प्रदेश के आठ जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. सूबे में 18 नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं. पहाड़ों पर जारी बर्फबारी से प्रदेश के कई क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गए हैं.
गुरुवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी दर्ज हुई. ऊना में अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री, नाहन में 22.2, हमीरपुर में 22.1, बिलासपुर में 22.0, सोलन में 21.0, भुंतर में 20.6, पालमपुर में 20.4, मंडी के सुंदरनगर में 20.2, कांगड़ा में 20.0, मंडी में 19.9, शिमला में 17.4, धर्मशाला में 16.6, डलहौजी में 12.8, कल्पा में 15.1 और लाहौल के केलांग में 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा.