JP Nadda Son Marriage: विवाह की सभी रस्में राजस्थान में हुईं और विजयपुर में नड्डा निवास में धाम का आयोजन हो रहा है. नड्डा के बेटे हरीश नड्डा पेशे से वकील हैं. जेपी नड्डा के दो बेटे हैं. बड़े बेटे की शादी हो चुकी हैं.
शिमला. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा की शादी धूमधाम से हुई है. शुक्रवार को नवदंपति ने बिलासपुर में गृहप्रवेश किया.
शनिवार को जेपी नड्डा के बिलासपुर स्थित विजयनगर के घर में धाम का आय़ोजन किया जा रहा है. इस धाम के लिए हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित विधायकों और तमाम भाजपा नेताओं को बुलाया गया है.
दरअसल, जगत प्रकाश नड्डा के छोटे बेटे हरीश नड्डा का 25 जनवरी को राजस्थान के जयपुर रिद्धि शर्मा के साथ विवाह हुआ था.
इससे पहले, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के बेटे हरीश नड्डा और बहू रिद्धि का शुक्रवार को बिलासपुर के विजयपुर स्थित पैतृक घर में गृह प्रवेश करवाया गया. बाद में नवदंपती ने कुलदेवी कुलजा मां के दर्शन किए. ग्रामीणों ने भी नवदंपती को आशीर्वाद दिया.
इससे पहले, जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार देर रात बिलासपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर सहित अन्य कई नेता, मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के बेटे की रिसेप्शन में शामिल होंगे.
धाम के चलते बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा बिलासपुर ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है और 203 पुलिस जवान और 30 मोटरसाइकिल पर 60 जवान तैनात किए गए हैं.
बता दें कि नड्डा के बेटे हरीश नड्डा पेशे से वकील हैं. जेपी नड्डा के दो बेटे हैं. बड़े बेटे की शादी हो चुकी हैं.