किन्नौर. पंचायती राज चुनाव के दौरान कल्पा पोलिंग बूथ पर देश के प्रथम वोटर मास्टर श्याम सरण नेगी मतदान करने पहुंचे. इस मौके पर उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. हर कोई उनके साथ एक सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. वहीं, इस मौके पर प्रशासन ने रेड कार्पेड बिछा कर उनका स्वागत किया.
1 जुलाई 1917 को जिला किन्नौर के कल्पा में जन्मे मास्टर श्याम शरण नेगी ने जब पहली बार अपने मत का प्रयोग किया था, उस समय वह बतौर अध्यापक सेवाएं दे रहे थे. उनकी ड्यूटी भी चुनाव में लगी थी. भारत के स्वतंत्र होने के बाद पहला आम चुनाव फरवरी-मार्च 1952 में होने जा रहा था, लेकिन किन्नौर में हिमपात की संभावना को देखते हुए छह माह पहले ही मतदान करवा दिया गया था.
मतदान के दिन मास्टर श्याम शरण नेगी सुबह ही कल्पा बूथ पर पहुंच गए और वहां पर वोट डाला. साल 1951 में वोट डाले गए थे. ऐसे में श्याम शरण नेगी देश के पहले वोटर कहलाए.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में रविवार से पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव शुरू हुए. सुबह 8 बजे से ही मतदाता पहले चरण के लिए वोट डालने पहुंचने लगे हैं. चुनाव के बाद जिला परिषद, ब्लॉक समिति सदस्य, प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्य चुने जाएंगे.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) मंडी जिले में वोट डालेंगे. सराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुरहाग सीएम की गृह पंचायत है. सीएम ठाकुर मतदान करने के लिए अपने घर पहुंच चुके हैं. वे सुबह 10 बजे के बाद परिवार के साथ मतदान केंद्र जाएंगे. उनके क्षेत्र का मतदान केंद्र मुरहाग स्कूल में है.
इब्राहिम अली खान ने बहन सारा और सैफीना के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, मां अमृता का छोड़ा घर
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय