Home / Photo Gallery / himachal-pradesh /himachal weather forecast today live snowfall at atal tunnel heavy rain shimla kullu manal...

Himachal Weather Forecast Today: हिमाचल के चूड़धार में 1 फीट बर्फबारी, शिमला से लेकर चंबा तक ‘सावन सी झड़ी’

Himachal Weather Forecast Today LIVE: हिमाचल प्रदेश में 4 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है. 3 और 4 अप्रैल को येलो अलर्ट रहेगा. बारिश से गेहूं की फसल और सेब फ्लावरिंग को नुकसान पहुंचा है. खराब मौसम के चलते शिमला, गगल और भुंतर हवाई अड्डों पर उड़ानें बाधित रहीं.

01

शिमला. हिमाचल प्रदेश में मार्च महीने में मौसम मेहरबान रहा है. प्रदेश में मार्च के अंतिम दो-3 दिन में जमकर बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. शुक्रवार को प्रदेश भर में लगातार बारिश हुई.

02

लाहौल स्पीति, सिरमौर, कांगड़ा, शिमला, चंबा और कुल्लू सहित तमाम ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली. बर्फबारी के चलते प्रदेश भर में तापमान गिर गया औऱ ठंड बढ़ गई. मार्च महीने में हिमाचल में चौंकाने वाला मौसम देखने को मिला है. 1 अप्रैल के लिए भी हिमाचल में येलो अलर्ट रहेगा और बारिश बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

03

जानकारी के अनुसार, शिमला में शनिवार सुबह बादल छाए हुए हैं. इससे पहले. शिमला के चौपाल में बीते 12 घंटे में 12 एमएम बारिश हुई है. इसके अलावा, सिरमौर के राजगढ़ में 26 एमएम और कांगड़ा के घुमारू में 13 एएम पानी बरसा है.

04

शिमला में 10 एमएम, सोलन में 8 एमएम बरसात देखने को मिली है. वहीं, बर्फबारी की बात करें तो सिरमौर के चूड़धार में 1 फीट, रोहतांग में आधा फीट, केलांग में 2 इंच, अटल टनल 2 इंच, कुल्लू के जलोड़ी जोत 4 इंच बर्फ गिरी है.

05

अटल टनल से वापस किए सैलानीः बर्फबारी के चलते शुक्रवार को मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग में अटल टनल रोहतांग से सिस्सु की ओर करीब 1265 वाहनों की आवाजाही हुई.

06

इस दौरान अटल टनल के उत्तरी व दक्षिणी छोर पर दोपहर बाद बर्फबारी शुरू होने पर सैलानियों को वापस मनाली भेजा गया. इस दौरान एक क्रेटा गाड़ी बर्फ पर स्किड भी हो गई. लेकिन किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. शनिवार को मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है औऱ दारचा शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बन्द है.

07

हिमाचल प्रदेश में 4 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है. 3 और 4 अप्रैल को येलो अलर्ट रहेगा. बारिश से गेहूं की फसल और सेब फ्लावरिंग को नुकसान पहुंचा है. खराब मौसम के चलते शिमला, गगल और भुंतर हवाई अड्डों पर उड़ानें बाधित रहीं.

  • 07

    Himachal Weather Forecast Today: हिमाचल के चूड़धार में 1 फीट बर्फबारी, शिमला से लेकर चंबा तक ‘सावन सी झड़ी’

    शिमला. हिमाचल प्रदेश में मार्च महीने में मौसम मेहरबान रहा है. प्रदेश में मार्च के अंतिम दो-3 दिन में जमकर बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. शुक्रवार को प्रदेश भर में लगातार बारिश हुई.

    MORE
    GALLERIES