Home / Photo Gallery / himachal-pradesh /indian kabaddi team star player and hp police inspector priyanka negi engagement with igmc...

PICS: अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी प्रियंका नेगी ने की सगाई, बिलासपुर के डॉक्टर की बनेंगी दुल्हनियां

Kabaddi Player Priyanka Negi Engagement: साल 2016 में वीरभद्र सरकार के कार्यकाल में प्रियंकी नेगी को हिमाचल पुलिस में तैनाती मिली थी. स्पोर्ट्स कोटे के तहत उन्हें हिमाचल पुलिस में नौकरी दी गई है. (सभी फोटो साभार-प्रियंका नेगी की फेसबुक वॉस से).

01

शिमला. भारतीय महिला कबड्डी टीम की स्टार खिलाड़ी रहीं प्रियंका नेगी ने सगाई की है. सिरमौर जिले के शिलाई में प्रियंका की सगाई डॉक्टर सौरभ शर्मा से हुई है.

02

साल 2016 में वीरभद्र सरकार के कार्यकाल में प्रियंकी नेगी को हिमाचल पुलिस में तैनाती मिली थी. स्पोर्ट्स कोटे के तहत उन्हें हिमाचल पुलिस में नौकरी दी गई है.

03

जानकारी के अनुसार, प्रियंका नेगी सिरमौर जिले के शिलाई की रहने वाली हैं और मौजूदा समय में हिमाचल पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं.

04

प्रियंका की सगाई हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के रहने वाले डॉक्टर सौरभ शर्मा से हुई है. सौरभ बिलासपुर अस्पताल में स्किन स्पेशेलिस्ट हैं.

05

प्रियंका नेगी वर्ष 2006 से स्पोर्ट्स हॉस्टल बिलासपुर में कबड्डी का प्रशिक्षण लेने के बाद भारतीय टीम में शामिल हुई थी. प्रियंका 2011 में श्रीलंका में साउथ एशियन गेम्स, 2012 में पटना में फर्स्ट वुमन कबड्डी वर्ल्ड कप तथा 2013 में चीन में थर्ड एशियन बीच गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में शामिल थी.

06

इसके अलावा, वह नेशनल गेम्स में करीब 15 मेडल जीत चुकी हैं. वर्ष 2012 में प्रियंका नेगी को परशुराम अवार्ड से भी नवाजा गया है. उनके पिता कंवर सिंह नेगी किसान हैं और माता सुनिता नेगी गृहिणी हैं.

07

सिरमौर के नाहन में एक निजी होटल में उनकी सगाई का कार्यक्रम हुआ. सगाई से जुड़ी तस्वीरें प्रियंका नेगी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

  • 07

    PICS: अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी प्रियंका नेगी ने की सगाई, बिलासपुर के डॉक्टर की बनेंगी दुल्हनियां

    शिमला. भारतीय महिला कबड्डी टीम की स्टार खिलाड़ी रहीं प्रियंका नेगी ने सगाई की है. सिरमौर जिले के शिलाई में प्रियंका की सगाई डॉक्टर सौरभ शर्मा से हुई है.

    MORE
    GALLERIES