Home / Photo Gallery / himachal-pradesh /interesting story kullu shangchul temple which giver shelter and safety to lovers

हिमाचल का वो मंदिर, जहां पर घर से भागे प्रेमी जोड़ों को शरण-सुरक्षा देते हैं शंगचुल महादेव, नहीं आ सकती है पुलिस

Lovers Temple in Kullu: बताया जाता है कि जो प्रेमी जोड़े शादी करने के लिए मंदिर में आते हैं उनकी मेहमानवाजी की जाती है और मंदिर के पुजारी उनकी देखभाल करते हैं. बताया जाता है कि यहां के लोग आज भी अपनी विरासत का पालन करते हैं. यहां पुलिस के आने पर भी मनाही है.

01

शिमला. अक्सर आए दिन प्रेमी जोड़ों के साथ हैवानियत, मारपीट और ऑनर किलिंग जैसे खबरें पढ़ने को मिलती रहती हैं. हिमाचल के पड़ोसी राज्य हरियाणा में ऑर्नर किलिंग से जुड़े कई चर्चित मामले हैं. कई मामलों में प्रेमी हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाते हैं.

02

दरअसल, हिमाचल के कुल्लू जिले में एक ऐसा मंदिर है, जहां पर प्रेमी जोड़ों को सुरक्षा और शरण मिलती है. मंदिर के देवता प्रेमी जोड़ों को शरण देते हैं औऱ उनकी रक्षा भी करते हैं. कुल्लू जिले में शंगचुल महादेव मंदिर है और यह शांघड़ गांव में स्थित है.

03

मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां पर प्रेमी जोड़ों को महादेव शरण देते हैं. रोचक बात यह है कि जो भी प्रेमी जोड़े घर से भागते हैं और जिन्हें समाज, और परिवार स्वीकार नहीं करता है, उन्हें मंदिर में महादेव शरण देते हैं.

04

मान्यता के अनुसार, मंदिर का संबंध महाभारत काल से है. मंदिर का इलाका 11 बीघा जमीन में फैला हुआ है. मंदिर परिसर की सीमा के अंदर आते ही प्रेमी जोड़े का कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता है.

05

किवदंती और मान्यताओं के अनुसार, अज्ञातवास के दौरान पांडव यहां कुछ वक्त के लिए रुके थे. लेकिन उनका पीछा करते हुए कौरव भी यहां पहुंचे.

06

उस दौरान शंगचुल महादेव ने कौरवों को रोक दिया था औऱ पांडवों को शरण दी थी. कौरवों को महादेव के भय से खाली हाथ लौटना पड़ा था.

07

बताया जाता है कि जो प्रेमी जोड़े शादी करने के लिए मंदिर में आते हैं उनकी मेहमानवाजी की जाती है और मंदिर के पुजारी उनकी देखभाल करते हैं. बताया जाता है कि यहां के लोग आज भी अपनी विरासत का पालन करते हैं. यहां पुलिस के आने पर भी मनाही है.

  • 07

    हिमाचल का वो मंदिर, जहां पर घर से भागे प्रेमी जोड़ों को शरण-सुरक्षा देते हैं शंगचुल महादेव, नहीं आ सकती है पुलिस

    शिमला. अक्सर आए दिन प्रेमी जोड़ों के साथ हैवानियत, मारपीट और ऑनर किलिंग जैसे खबरें पढ़ने को मिलती रहती हैं. हिमाचल के पड़ोसी राज्य हरियाणा में ऑर्नर किलिंग से जुड़े कई चर्चित मामले हैं. कई मामलों में प्रेमी हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाते हैं.

    MORE
    GALLERIES