Home / Photo Gallery / himachal-pradesh /oscar award naatu naatu song solan girl twinkle sharma in ss rajmaulli rrr movie played ba...

‘नाटू-नाटू’ का हिमाचल कनेक्शनः कौन है ट्विंकल शर्मा, जिन्होंने RRR में निभाया था बाली का किरदार

Naatu Naatu Song Oscar Award: टि्वंकल शर्मा सोलन ने गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलन से पढ़ाई की है. उन्होंने शूटिंग के साथ पढ़ाई भी जारी रखी, जब आरआरआर फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी तो वह आठवीं कक्षा में पढ़ती थी.

01

शिमला. ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में सुपरहिट फिल्म आरआरआर के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ऑरिजन सॉन्ग के लिए ऐकडमी सम्मान मिला है. इसके अलावा, डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर' को भी ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है. डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर' और 'नाटू-नाटू' गाने का हिमाचल कनेक्शन है.

02

डॉक्यूमेंट्री फिल्म की निर्देशक कार्तिकी के अलावा, आरआरआर मूवी का हिमाचल से नाता रहा है. कार्तिकी के पिता आईआईटी मंडी के निदेशक रहे हैं.

03

वहीं. आरआरआर मूवी में हिमाचल के सोलन की बाल कलाकार ने भी अभिनय किया है. सोलन की ट्विंकल शर्मा ने इस फिल्म में अभिनय किया है. साथ ही वह नाटू-नाटू गाने में भी नजर आई हैं.

04

जानकारी के अनुसार, 16 साल की ट्विंकल शर्मा सोलन शहर की रहने वाली हैं. ट्विंकल को डांसिंग का काफी शौक है और वह डांस इंडिया डांस लिटिल चैंप्स (2014) में हिस्सा ले चुकी हैं.

05

इसके अलावा, उन्होंने कुछ अन्य रियालिटी शो भी किए हैं. वहीं, वह जीटीवी के ही रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज के सेमीफाइनल तक भी पहुंची.

06

एसएस राजामौली की फिल्म आऱआरआर में टि्वंकल शर्मा ने एक बच्ची 'बाली' का किरदार निभाया है. टि्वंकल का जन्म 4 फरवरी 2007 में हुआ है. ट्विंकल के पिता दिहाड़ी मजदूरी करते थे और माता गृहिणी हैं.

07

फिल्म के गाने को ऑस्कर मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इस गाने को ऑस्कर अवार्ड मिलेगा. यह काफी गर्व का पल है.

08

गौरतल है कि टि्वंकल शर्मा ने आनलाइन शापिंग को लेकर कुछ विज्ञापन किए थे. इन ऐड को एसएस राजामौली ने देखा और 2019 में टि्वंकल के परिजनों से संपर्क किया था. बाद में टि्वंकल को एसएस राजामौली ने ऑडिशन के लिए बुलाया था.

09

हैदराबाद में देशभर से कुल 160 बाल कलाकार ऑडिशन के लिए थे. तमिल भाषा में आडिशन दिया और टि्वंकल की प्रतिभा से राजामौली बेहद प्रभावित हुए और इसी वजह से टि्वंकल का चयन फिल्म के लिए हुआ था.

10

टि्वंकल शर्मा सोलन ने गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलन से पढ़ाई की है. उन्होंने शूटिंग के साथ पढ़ाई भी जारी रखी, जब आरआरआर फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी तो वह आठवीं कक्षा में पढ़ती थी.

  • 10

    ‘नाटू-नाटू’ का हिमाचल कनेक्शनः कौन है ट्विंकल शर्मा, जिन्होंने RRR में निभाया था बाली का किरदार

    शिमला. ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में सुपरहिट फिल्म आरआरआर के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ऑरिजन सॉन्ग के लिए ऐकडमी सम्मान मिला है. इसके अलावा, डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर' को भी ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है. डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर' और 'नाटू-नाटू' गाने का हिमाचल कनेक्शन है.

    MORE
    GALLERIES