PICS: स्पीति घाटी में फिर स्पॉट हुआ स्नो लेपर्ड, चट्टान के नीचे गुर्राता नजर आया
Snow Leopard in Spiti: दो दिन पहले लाहौल के केलांग में एक मादा बर्फानी तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ घूमती हुई नजर आई थी. यहां पर एक स्थानीय़ शख्स ने उसे कैमरे में कैद किया था.
शिमला. हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी इन दिनों बर्फानी तेंदुओं से गुलजार है. घाटी में भारी बर्फबारी के बाद यहां बर्फानी तेंदुओं की आवाजाही देखने को मिल रहे है.
2/ 6
शुक्रवार को स्पीति के काजा के चिचम में बर्फबारी तेंदुआ स्पॉट हुआ. यहां पर एक तलहटी के नीचे बर्फानी तेंदुआ नजर आया. इससे एक दिन पहले ही लांगजा में भी बर्फानी तेंदुआ स्पॉट हुआ था.
3/ 6
काजा में घूमने के लिए गए मंडी के ओम चंद कटवाल ने बताया कि शुक्रवार को जब वह चिचम से गुजर रहे थे तो उन्हें बर्फानी तेंदुआ नजर आया. इससे एक दिन पहले उन्हें लांगजा में स्नो लेपर्ड मिला था.
4/ 6
बता दें कि लाहौल घाटी में किब्बर को बर्फानी तेंदुओं का गांव कहा जाता है. यहां पर ये बर्फानी तेंदुए नजर आते रहते हैं. लेकिन इस बार काफी संख्या में बर्फानी तेंदुएं स्प़ॉट हो रहे हैं.
5/ 6
दो दिन पहले लाहौल के केलांग में एक मादा बर्फानी तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ घूमती हुई नजर आई थी. यहां पर एक स्थानीय़ शख्स ने उसे कैमरे में कैद किया था.
6/ 6
गौरतलब है कि हिमाचल में वाइल्ड लाइफ विभाग ने बर्फानी तेंदुओं की गणना की थी और पाया था कि सूबे में 73 बर्फानी तेंदुए हैं. लेकिन अब अनुमान है कि इनकी संख्या में इजाफा हुआ होगा.