बुधवार को राजधानी शिमला और अन्य भागों में भी मौसम खराब बना हुआ है. रात से ही रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है. मध्य और मैदानी कुछ भागों में अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट है.
शिमला पुलिस का अलर्टः शिमला पुलिस के अनुसार, शिमला जिले के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी के कारण प्रमुख सड़कें वाहनों के चलने के लिए अवरुद्ध हुई हैं औऱ साथ हीफिसलन भरी हैं. शिमला पुलिस ने बताया कि खिड़की के पास ठियोग-चौपाल मार्ग अवरुद्ध है और इसके अलावा, खड़ापत्थर के पास ठियोग-रोहड़ू रोड फिसलन भरा है. वहीं, नारकंडा के पास ठियोग-रामपुर रोड-। पर यातायात चल रहा है.
[caption id="attachment_5276101" align="alignnone" width="3520"] कहां-कहां कितनी बर्फ पड़ीः लाहौल स्पीति में 3 फुट, अटल टनल 2 फुट, चंबा जिले में डलहौजी में 3 इंच, जौत में एक फीट इसके अलावा, लाहौल के गौंदला में 50 सेंटीमीटर बर्फबारी, चंबा के भरमौर में 30 सेंटीमीटर और किन्नौर के सांगला, पूह, शिमला के शिलारू, कुल्लू के कोठी में हल्की बर्फ गिरी है. लगातार इन इलाकों में बर्फबारी हो रही है.
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री: राजस्थान में सड़कों पर उतरा समर्थकों का सैलाब, दी चेतावनी, कहा...
विशाखापट्टनम बनने जा रही आंध्र प्रदेश की राजधानी, क्या आपने देखे हैं इस शहर के ये टूरिस्ट स्पॉट
Photos : 150 साल पुराना महू-मोरटक्का मीटर गेज ट्रैक बंद, भावुक कर गया ट्रेन का आखिरी सफर
IND vs NZ, 3rd T20I : पृथ्वी शॉ को मौका देने के लिए इस बैटर की बलि चढ़ाएंगे हार्दिक पंड्या! ऐसा होगा प्लेइंग-11