PICS: शिमला के प्रिंसिपल ने पूरा किया वादा, टॉपर्स को चंडीगढ़ घुमाया, एलांते मॉल में दिखाई पठान, सुखना लेक में करवाई बोटिंग

Shimla Inspiring Story: दरअसल, हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने स्कूल के बच्चों से किया वादा पूरा किया है. प्रिंसिपल ने वादा किया था कि जो बच्चा टॉप करेगा, उसे वह चंडीगढ़ की सैर करवाएं और उन्होंने वादा भी पूरा किया.

First Published: