रात हुई भारी बर्फबारी के बाद सुबह जब लोगों की नींद खुली, तो उन्होंने पाया कि सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी है. कारों पर भी बर्फ की मोटी परत बिछ चुकी थीं. बीती रात सीस्सू में डेढ़, उदयपुर में एक फुट, जिस्पा में 10 इंच, केलंग में 8 इंच की बर्फबारी होने की सूचना है.
मनाली केलंग राष्टीय राजमार्ग -3 सहित घाटी की सभी अंदरूनी सड़क मार्ग भारी बर्फबारी से बंद हो चुकी है. वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. लाहौल स्पीति प्रशासन ने वाहन चालकों व लोगों से जोखिम न उठाने का आग्रह किया है.
तस्वीरों में यह नजारा जितना खूबसूरत लग रहा है, ऐसे मौसम में यहां का जीवन उतनी ही मुश्किलों से भरा है. पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों की ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली. रोहतांग दर्रे पर भी हल्की बर्फबारी हुई है.
राजधानी शिमला में आसमान बादलों से घिरा रहा, जबकि मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान भी पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. हालांकि 25 जनवरी से 29 जनवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है.
इब्राहिम अली खान ने बहन सारा और सैफीना के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, मां अमृता का छोड़ा घर
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय