Home / Photo Gallery / himachal-pradesh /weather forecast today snowfall and rain in manali shimla and lahul spiti dalhousie gets m...

हिमाचल में मौसमः डलहौजी में 81MM बारिश, अटल टनल और लाहौल में बर्फबारी

Snowfall and Rain: शुक्रवार को बारिश के बीच अटल टनल से पुलिस ने सैलानियों को वापस मनाली भेजा. देर शाम यहां पर बर्फबारी शुरू हुई थी और इस कारण पुलिस ने सुरक्षित सैलानियों को मनाली भेजा. फिलहाल, दारचा से आगे लेह मनाली हाईवे पूरी तरह से बंद है. वहीं, खुलने के एक दिन बाद ही शिंकुला मार्ग बंद हो गया है.

01

शिमला. हिमाचल प्रदेश में मौसम लगातार मेहरबान है. सूबे में लगातार दो दिन से बारिश और बर्फबारी हो रही है. आलम है कि एक बार फिर से ठंड सितम ढाने लगी है.

02

हिमाचल में बीती रात के बाद अब शनिवार सुबह भी शिमला, मंडी सहित तमाम जगह पर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 25 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

03

जानकारी के अनुसार, पहाड़ी की रानी शिमला की सुबह बारिश के साथ हुई. यहां बीती रात से भी लगातार बारिश हो रही है और ऐसा लग रहा है कि मानों दिसंबर का महीना चल रहा हो. यहां पर लगातार बारिश से मौसम ठंडा हुआ है और पूरा इलाका धुंध के आगोश में है.

04

मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में हिमाचल के डलहौजी में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है. चंबा के डलहौली में सूबे में सबसे अधिक 81 एमएम बारिश हुई है. इसके अलावा, बिलासपुर के नैना देवी में 32 एमएम और कांगड़ा के गमरूर में भी 32 एमएम पानी बरसा है.

05

हिमाचल प्रदेश के मनाली में जहां बारिश हुई है. वहीं, अटल टनल औऱ लाहौल स्पीति में बर्फबारी देखने को मिली है.

06

बर्फबारी के चलते लेह-मनाली हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ है. हालांकि, स्थानीय वाहनों को आने जाने की अनुमति है. वहीं, टूरिस्ट केवल केवल फोर बाय फोर वाहनों के जरिये ही घाटी में प्रवेश कर सकते हैं. लेह-मनाली हाईवे पर बर्फबारी के चलते फिसलन बढ़ी है. बर्फबारी के चलते पूरी घाटी ठंड की चपेट में है.

07

मौसम विभाग के अनुसार, लाहौल स्पीति के गोंधला और केलांग में क्रमश 9 सेंटीमीटर और 3 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है. वहीं, कांगड़ा, भुंतर, सुंदरनगर, पालमपुर, बिलासपुर औऱ भोरंज में तूफान और आंधी आई थी.

08

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश से ठंड दोबारा लौट आई है. केलांग में न्यूनतम पारा शनिवार को माइनस 0.9 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा, शिमला में 6.6 डिग्री और मनाली में 4.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है.

09

हिमाचल प्रदेश में आने वाले पांच दिनों में कुछ इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि, इस दौरान किसी भी तरह का अलर्ट नहीं होगा.

10

शुक्रवार को बारिश के बीच अटल टनल से पुलिस ने सैलानियों को वापस मनाली भेजा. देर शाम यहां पर बर्फबारी शुरू हुई थी और इस कारण पुलिस ने सुरक्षित सैलानियों को मनाली भेजा. फिलहाल, दारचा से आगे लेह मनाली हाईवे पूरी तरह से बंद है. वहीं, खुलने के एक दिन बाद ही शिंकुला मार्ग बंद हो गया है.

  • 10

    हिमाचल में मौसमः डलहौजी में 81MM बारिश, अटल टनल और लाहौल में बर्फबारी

    शिमला. हिमाचल प्रदेश में मौसम लगातार मेहरबान है. सूबे में लगातार दो दिन से बारिश और बर्फबारी हो रही है. आलम है कि एक बार फिर से ठंड सितम ढाने लगी है.

    MORE
    GALLERIES