Home / Photo Gallery / himachal-pradesh /weather forecast update today live news aaj ka mausam hailstorm in kasauli snowfall at nar...

Weather Today Live: कसौली में गिरे ओले, नारकंडा-कुफरी में बर्फबारी, हिमाचल में जमकर बारिश, 8 डिग्री गिरा पारा

Weather Forecast Today Live Updates: हिमाचल प्रदेश में 2 दिन से कई शहरों में बारिश हुई है. इससे किसान-बागवानों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि प्रदेश में मार्च के पहले 19 दिन में सामान्य से 73 फीसदी कम बारिश हुई. इसका किसान-बागवानों की फसलों पर बुरा असर पड़ा है.

01

शिमला. हिमाचल प्रदेश में काफी दिन बाद अच्छी बारिश देखने को मिली है. बीते पांच दिन में हिमाचल में जमकर बदरा बरसे हैं. आलम यह है कि हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में ठंड लौट आई है. सोमवार को भी हिमाचल भर में बारिश, आंधी, तूफान, बिजली और ओले गिरे. लाहौल स्पीति में बर्फबारी हुई.

02

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को भी प्रदेश में मौसम खराब बना हुआ है और कांगड़ा में बादल छाए हुए हैं. इससे पहले, हिमाचल में येलो अलर्ट के बीच सोमवार को रोहतांग, शिकारी देवी, भरमौर, कुफरी, नारकंडा समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई.

03

सोमवार को सोलन जिले के कसौली में जमकर ओले गिरे और ऐसा लगा मानों यहां पर बर्फबारी हुई हो. शिमला समेत प्रदेश के अधिकांश इलाकों में जमकर बारिश हुई है. हिमचाल में बारिश बर्फबारी की वजह से अधिकतम तापमान में आठ डिग्री तक गिरा है. (PIC-Kasauli)

04

कुल्लू में बर्फबारी के चलते जलोड़ी जोत में आनी-कुल्लू नेशनल हाईवे 305 ठप हो गया है.सोमवार को बारिश के चलतते सिरमौर के ट्रांसगिरि क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों में ब्लैकआउट हो गया है.

05

बारिश से बागबानों और किसानों को अब नुकसान का डर सता रहा है. सब्जियों के लिए अधिक बारिश ठीक नहीं है. सेब सहित गुठलीदार फलों की फ्लावरिंग में भी बारिश से नुकसान हो सकता है.

06

हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कई भागों में 24 मार्च तक मौसम खराब रहने के आसार जताए हैं. 23 और 24 मार्च को कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है. वहीं, 21 व 22 मार्च को भी मध्य व उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है

07

शिमला. हिमाचल प्रदेश में काफी दिन बाद अच्छी बारिश देखने को मिली है. बीते पांच दिन में हिमाचल में जमकर बदरा बरसे हैं. आलम यह है कि हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में ठंड लौट आई है. सोमवार को भी हिमाचल भर में बारिश, आंधी, तूफान, बिजली और ओले गिरे. लाहौल स्पीति में बर्फबारी हुई.

08

सोमवार को शिमला में मूसलाधार बारिश हुई. इसके अलावा, कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर में बर्फ गिरी. वहीं, लेह मनाली हाईवे आम लोगों के लिए खुला है. दारचा तक वाहनों की आवाजाही हो रही है.

09

प्रदेश में 2 दिन से कई शहरों में बारिश हुई है. इससे किसान-बागवानों ने राहत की सांस ली है. प्रदेश में मार्च के पहले 19 दिन में सामान्य से 73 फीसदी कम बारिश हुई है. किसान-बागवानों की फसलों पर इसका बुरा असर पड़ा है.

  • 09

    Weather Today Live: कसौली में गिरे ओले, नारकंडा-कुफरी में बर्फबारी, हिमाचल में जमकर बारिश, 8 डिग्री गिरा पारा

    शिमला. हिमाचल प्रदेश में काफी दिन बाद अच्छी बारिश देखने को मिली है. बीते पांच दिन में हिमाचल में जमकर बदरा बरसे हैं. आलम यह है कि हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में ठंड लौट आई है. सोमवार को भी हिमाचल भर में बारिश, आंधी, तूफान, बिजली और ओले गिरे. लाहौल स्पीति में बर्फबारी हुई.

    MORE
    GALLERIES