Weather in Hmachal: बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. इससे जनजातीय भागों में शीतलहर बढ़ गई है. केलांग में न्यूनतम पारा -1.3 डिग्री दर्ज हुआ है. कल्पा में भी पारा शून्य के करीब पहुंच गया है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में दो दिन बारिश-बर्फबारी के बाद अब धूप खिली हुई है. हालांकि, सूबे दोबारा मौसम खराब होगा. दो दिन के लिए बारिश बर्फबारी का अनुमान जताया गया है.
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, अब भी बर्फबारी के चलते मनाली-लेह, काजा-ग्रांफू सहित 34 संपर्क मार्ग बाधित हैं. बर्फबारी के चलते सेब तुड़ान का कार्य भी प्रभावित हुआ है.
मौसम साफ रहने से किसान धान की कटाई भी करेंगे. मौसम विभाग ने 22 और 23 अक्तूबर को मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश की संभावना जताई है.
मंगलवार को भेजे कुछ लोग: चीन से सटे समदो में तैनात भारतीय सेना ने भारी बर्फबारी और बारिश के कारण फंसे 205 लोगों को अपने कैंप में रेस्क्यू किया. यह सभी लोग पूह से काजा मार्ग पर सोमवार शाम को फंसे हुए थे. सेना ने लोगों को खाने और मेडिकल कैंप की सुविधा दी. कई लोगों की परिजनों से वायरलेस से बातचीत भी करवाई गई है. लाहौल में बिजली आपूर्ति को 21 घंटे बाद बहाल कर दिया है.
मनाली-लेह मार्ग और ग्रांफू-काजा सड़क अभी बंद हैं. दोनों हाईवे को खोलने का काम बीआरओ ने शुरू कर दिया है. एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को समदो-काजा मार्ग का निरीक्षण किया. मार्ग कई जगह देर रात से बंद है. समदो में फंसे यात्रियों को रिकांगपिओ से भेजा है.
लाहौल के घेपन पीक की ट्रैकिंग पर गए गाजियाबाद निवासी सलील को रेस्क्यू कर लिया है. उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि मौसम खुल गया है. मनाली-लेह मार्ग व ग्रांफू-काजा मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है.
केलांग में माइनस में पहुंचा तापमान: बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। इससे जनजातीय भागों में शीतलहर बढ़ गई है. केलांग में न्यूनतम पारा -1.3 डिग्री दर्ज हुआ है. कल्पा में भी पारा शून्य के करीब पहुंच गया है.
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही