PICS: -30 डिग्री पारा और 1300 साल पुरानी Monastery, ये स्विट्जरलैंड नहीं, हिमाचल का काजा है!

Snow Desert Kaza: काजा से मनाली के लिए भी जाया जा सकता है. काजा-लोसर-कुंजुम मार्ग मनाली निकलता है. यह मार्ग सेना के लिए भी अहम है. मनाली से समधो (इंडो चाइना बॉर्डर) के लिए रास्ता जाता है. लाहौल स्पीति औऱ किन्नौर की 250 किमी की सीमा चीन के कब्जे वाले तिब्बत से लगती है.

First Published: