सुबाथू (सोलन). हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक कार हादसे (Car Accident) का शिकार होने के बाद 250 मीटर नीचे लुढ़कते हुए एक घर की छत (Roof Top) पर जा गिरी.
2/ 7
चालक और एक अन्य सवार को चोट लगी है. गनीमत रही कि जिस तरह से यह भंयकर हादसा (Accident) हुआ है, उसमें दोनों जानें बच गई.
विज्ञापन
3/ 7
जानकारी के अनुसार, सुबाथू-सोलन मार्ग पर यह सड़क हादसा हुआ है. गुरुवार को हुए इस हादसे में पूर्व सैनिक सहित चालक गंभीर घायल हो गए.
4/ 7
हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. चोटिल व्यक्ति को छावनी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सोलन अस्पताल रेफर किया गया है. सुबाथू के घायल वीरेंद्र सिंह सेना से सेवानिवृत्त हैं.
5/ 7
रिहायशी क्षेत्र में खड़ी कार पर कार गिरने से काफी नुकसान हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
विज्ञापन
6/ 7
वीडियो में देखा जा सकता है कि गुलाटियां मारती हुई यह कार कैसे एक सड़क से गिरने के बाद नीचे छत पर अटक जाती है.
7/ 7
गुरुवार को यह घटना हुई है. हादसे का कारणों का पता नहीं चल पाया है.