हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले के बंगाणा उपमंडल के सरोह निवासी 26 वर्षीय सैनिक अनिल कुमार जसवाल जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए. दो दिन पहले ही उनका जन्मदिन था. आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन में अनिल कुमार जसवाल भी शामिल थे. इस दौरान वो बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. मंगलवार सुबह उन्होंने जम्मू कश्मीर के सेना अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पिता सेना से हुए हैं रिटायर: फौज से रिटायर्ड हुए पिता अशोक कुमार को जितना गर्व बेटे के भर्ती होने पर हुआ था, उतना ही गर्व 6 वर्ष बाद भी बेटे की शहादत पर है. लेकिन समय ऐसा है कि इस गर्व के बीच पूर्व सैनिक पिता अशोक कुमार के आंखो से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. किसी तरह खुद को संभालकर न केवल परिवार का ढांढस बंधा रहे हैं. वहीं, पांच माह के पौते वरुण जसवाल में ही अपने बेटे अनिल को देख अपने भविष्य के बारे में सोच रहे हैं.
कई घंटे परिवार को नहीं दी जानकारी: मंगलवार को घर में रोजमर्रा के काम चल रहे थे. बेटे के घायल होने के समाचार पहुंच चुका था, उसकी सलामती के लिए दुआएं कर रहे थे. लेकिन मंगलवार सुबह की सेना अधिकारी का फोन आया कि घायल अनिल देश के लिए शहीद हो गए. ये शब्द सुनते ही जैसे पिता पर पहाड़ टूट गया हो, लेकिन पिता ने नम आंखों को जाहिर नहीं होने दिया और काफी घंटे तक परिवार को इस बात की जानकारी के लिए तैयार किया. जैसे ही शहीद की माता अनीता को खबर लगी, तो वह रो-रोकर हाल बेहाल हो गई.
दोपहर बाद बताई बहू को शहादत की बात: शहीद की पत्नी श्वेता पति की शहादत का समाचार पाते ही पत्नी रोती-विलखती रही. पति की शहादत की बात भले ही पिता अशोक कुमार को शहीद होने के कुछ समय बाद ही पता चल गई थी, लेकिन बहू से इस बात को छुपाए रखा, ताकि मासूम बच्चे के स्वास्थ्य कोई असर न पड़े. दोपहर बाद जैसे ही पत्नी श्वेता ने पति की शहादत की खबर सुनी, तो पूरे घर सहित गांव का माहौल गमगीन हो गया. आंखों में आंसू भरे श्वेता दुधमुहे बच्चे को कलेजे से लगाए रखा. मासूम के ज्यादा रोने पर मां श्वेता खुद को संभालकर वरूण जसवाल को चुप भी कराती रही. वहीं संगे संबंधियों व पड़ोसियों ने भी श्वेता का ढाढंस बंधाया.
पिता की अठखेलियां से वंचित रह गया वरुण: शहीद अनिल जसवाल परिवार से जल्द छुट्टी लेकर वापिस आने का वायदा कर गए थे और पत्नी श्वेता को कहा था कि अब जब पुन: छुट्टी लेकर आऊंगा, तो वरूण के साथ खूब अठखेलियां करूगां. वरूण के साथ खूब मस्ती करने का अरमान अनिल के दिल में रह गया. अभी वरुण ने भी पिता के स्नेह को ठीक से महसूस नहीं किया था कि पिता का साया उठ गया. वरुण चाहे अभी गोद में है, लेकिन पिता की शहादत का उन्हें आने वाले कुछ वर्ष बाद पता चलेगा, जिस पर वरूण गर्व महसूस करेगा.
जैक राइफल में सिपाही था अनिल: अनिल जेक रायफल का सिपाही था. अनिल जनवरी में पिता बने थे और उनके घर बेटे का जन्म हुआ था. छह साल पहले ही शहीद अनिल कुमार फौज में भर्ती हुए थे. इसके अलावा, शहीद अनिल कुमार 2 सप्ताह पहले ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटा था. उनकी शहादत के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है. अनिल की दो साल पहले ही शादी हुई थी और उसका पांच माह का बच्चा है.
कौन हैं पलोमा? सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू- देखें PICS
विलुप्त होती गौरैया को बचाने के लिए दिल्ली में बना पहला 'गौरैया ग्राम', देखें खूबसूरत तस्वीरें
रवि शास्त्री को ये क्या हो गया? पार्टी मूड में तस्वीरें शेयर कीं, बायो बदला और यूजर्स को दे रहे रिप्लाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का फैशन स्टाइल आप भी कर सकती हैं फॉलो, दिखेंगी ग्लैमरस