फ्लाइट जैसी सीट, ऑटोमेटिक डोर और मूविंग टॉकीज, देखें कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस की इनसाइड PICS

देश को शुक्रवार को तेजस एक्‍सप्रेस (tejas express) के रूप में पहली कॉरपोरेट ट्रेन मिल गई है. लखनऊ (Lucknow) से नई दिल्ली (new delhi) के बीच चलने वाली इस ट्रेन में बेहद खास सुविधाएं हैं. इसमें सीट के ऊपर फ्लैश लाइट, ऑटोमेटिक डोर, अटेंडेंट बटन, गैंगवे पर हाई डेफिनेशन कैमरे समेत कई सुविधाएं दी गई हैं.

First Published: