40 लाख सब्सक्राइबर वाले यूट्यूबर मनोज डे ने गुपचुप की शादी, परिवार ने किया था विरोध; जानें कौन है वाइफ
यूट्यूबर मनोज व ज्योति ने 15 मार्च को कोलकाता के प्रसिद्ध काली मंदिर में शादी रचाई है. दोनो ने चुपचाप शादी है. उनके द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो पर शेयर किए जाने के बाद लोगों को इसकी जानकारी मिली. (रिपोर्ट - मो. इकराम, फोटो सौ.- फेसबुक)
धनबाद. फेमस यूट्यूबर मनोज डे ने अपनी प्रेमिका ज्योति श्री के साथ शादी रचा ली है. मनोज डे ने सोशल मीडिया पर ज्योति श्री के साथ फेर लेते हुए वीडियो और तस्वीर पोस्ट की है. इन दोनों के फैंस इन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं.
2/ 7
सोशल मीडिया पे शेयर की गई तस्वीर मे मनोज दे बंगाली विवाहिक परिवेश में दिखाई दे रहे हैं. जिसमें उन्होंने अपने सर पे मुकुट डाल रखा है. वहीं ज्योति ने भी पारंपरिक साड़ी पहनी है. ज्योति की मांग में सिंदूर दिख रही है.
3/ 7
जानकारी के अनुसार मनोज व ज्योति ने 15 मार्च को कोलकाता के प्रसिद्ध काली मंदिर में शादी रचाई है. दोनो ने चुपचाप शादी है. उनके द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो पर शेयर किए जाने के बाद लोगों को इसकी जानकारी मिली.
4/ 7
शादी में दोनो के परिवार वाले भी शामिल नहीं हुए. दोनों ने प्रेम विवाह किया है. दोनों के परिवार को इसका विरोध था. कहा जा रहा है कि मनोज डे के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे.
5/ 7
बदा दें कि मनोज डे व ज्योति श्री की जोड़ी यूट्यूब पर काफी फेमस है. दोनो के बीच लंबे समय से प्रेम चल रहा था. उनके प्रशंसकों के बीच इसकी चर्चा भी थी. ज्योति के साथा वो पहले भी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर चुके थे.
6/ 7
दोनों की शादी को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी. जिसपर अब जाकर विराम लगा है. कहा जा रहा है कि मनोज व ज्योति ने शादी के लिए परिवार को मनाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वे स्वीकारने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे.
7/ 7
मनोज डे के यूट्यूब पर 40 लाख व ज्योति श्री के यूट्यूब 1.5 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. दोनों साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं.